Get App

Asian Paints के Q2 नतीजों से ब्रोकरेज नाखुश, घटाया टारगेट प्राइस; शेयर 8% लुढ़का

Asian Paints Share Price: एशियन पेंट्स पर कवरेज करने वाले 39 एनालिस्ट्स में से 19 ने स्टॉक पर "सेल" या इसके जैसी ही कॉल दी है। 9 ने "बाय" रेटिंग दी है, जबकि 11 ने स्टॉक पर "होल्ड" रेटिंग दी है। जेफरीज ने अपने नोट में लिखा है कि वह कॉम्पिटीशन को लेकर चिंतित है, जिसने एशियन पेंट्स के फ्यूचर आउटलुक को धुंधला कर दिया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 11, 2024 पर 4:08 PM
Asian Paints के Q2 नतीजों से ब्रोकरेज नाखुश, घटाया टारगेट प्राइस; शेयर 8% लुढ़का
Asian Paints पर जेफरीज ने खराब प्रदर्शन और प्रतिस्पर्धी दबावों के बारे में चिंता व्यक्त की है। ब्रोकरेज ने इस पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग देकर इसका टारगेट 2100 रुपये तय किया है

Asian Paints Stock Price: एशियन पेंट्स के शेयरों में 11 नवंबर को 8 प्रतिशत की गिरावट दिखाई दी। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के नतीजे उम्मीदों से काफी कम रहने के कारण ब्रोकरेज ने कंपनी के शेयर को डाउनग्रेड कर दिया है, साथ ही टारगेट प्राइस और अर्निंग्स प्रति शेयर (EPS) अनुमान घटा दिया है। एनालिस्ट्स ने इस कदम के पीछे बढ़ते कॉम्पिटीशन और आउटलुक क्लियर न होने को कारण बताया है। इस कदम का असर एशियन पेंट्स के शेयर में बिकवाली के तौर पर दिख रहा है।

शेयर बीएसई पर सुबह लाल निशान में 2578 रुपये पर खुला। कुछ ही देर में पिछले बंद भाव से 9 प्रतिशत टूटकर 2507 रुपये के लो तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया निचला स्तर है। ट्रेडिंग खत्म होने पर शेयर 8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2542.65 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 2.43 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है।

सितंबर 2024 तिमाही में Asian Paints ने कुल वॉल्यूम में 0.5% की गिरावट दर्ज की, जबकि साल-दर-साल आधार पर 6% से 8% के बीच ग्रोथ की उम्मीद थी। शुद्ध मुनाफा लगभग आधा हो गया, मार्जिन में 480 बेसिस पॉइंट्स की कमी आई, वहीं ग्रॉस मार्जिन में पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 260 बेसिस पॉइंट्स की गिरावट आई। मैनेजमेंट का कहना है कि मांग की स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी हुई है, जिसने पहले से ही कमजोर भावना को और कमजोर कर दिया है। एशियन पेंट्स के शेयर अपने हाल के पीक ₹3,422 से पहले ही 19% गिर चुके हैं।

किस ब्रोकरेज ने कितना घटाया टारगेट प्राइस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें