Asian Paints Stock Price: एशियन पेंट्स के शेयरों में 11 नवंबर को 8 प्रतिशत की गिरावट दिखाई दी। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के नतीजे उम्मीदों से काफी कम रहने के कारण ब्रोकरेज ने कंपनी के शेयर को डाउनग्रेड कर दिया है, साथ ही टारगेट प्राइस और अर्निंग्स प्रति शेयर (EPS) अनुमान घटा दिया है। एनालिस्ट्स ने इस कदम के पीछे बढ़ते कॉम्पिटीशन और आउटलुक क्लियर न होने को कारण बताया है। इस कदम का असर एशियन पेंट्स के शेयर में बिकवाली के तौर पर दिख रहा है।