Get App

Aurobindo Pharma: शानदार तिमाही नतीजों से मिला बूस्ट, शेयर 52 वीक के हाई पर

Aurobindo Pharma के शेयर ने पिछले 3 माह में 12 प्रतिशत से ज्यादा और 6 माह में करीब 60 प्रतिशत तक चढ़ा है। शेयर का अपर प्राइस बैंड बीएसई पर 10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,076.55 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 880.85 रुपये है। तिमाही के दौरान EBITDA मार्जिन 486 बेसिस पॉइंट बढ़कर 19.4 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 14.6 प्रतिशत था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 13, 2023 पर 4:34 PM
Aurobindo Pharma: शानदार तिमाही नतीजों से मिला बूस्ट, शेयर 52 वीक के हाई पर
सितंबर 2023 तिमाही में अरबिंदो फार्मा का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 85 प्रतिशत बढ़कर 752 करोड़ रुपये हो गया।

सप्ताह के पहले दिन सोमवार 13 नवंबर को अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) का शेयर बढ़त के साथ 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया। सितंबर 2023 तिमाही (FY24Q2) के मजबूत वित्तीय नतीजों के चलते शेयर में तेजी आई। 13 नवंबर को सुबह शेयर बीएसई पर गिरावट के साथ खुला। लेकिन फिर कुछ ही देर में यह करीब 4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52 सप्ताह के उच्च स्तर 1014.75 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर शेयर 977.05 रुपये पर खुला और जल्द ही 52 सप्ताह के उच्च स्तर 1,015 रुपये पर पहुंच गया। अरबिंदो फार्मा का 52 सप्ताह का निचला स्तर बीएसई पर 397.30 रुपये और एनएसई पर 397.20 रुपये है।

कारोबार खत्म होने पर शेयर लगभग फ्लैट रहकर बीएसई पर 976.55 और एनएसई पर 974 रुपये पर बंद हुआ है। शेयर पिछले 3 माह में 12 प्रतिशत से ज्यादा और 6 माह में करीब 60 प्रतिशत तक चढ़ा है। शेयर का अपर प्राइस बैंड बीएसई पर 10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,076.55 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 880.85 रुपये है। एनएसई पर ये बैंड क्रमश: 1,077.25 रुपये और 881.45 रुपये हैं।

Q2 में मुनाफा 85% बढ़ा

सितंबर 2023 तिमाही में अरबिंदो फार्मा का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 85 प्रतिशत बढ़कर 752 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 409 करोड़ रुपये रहा था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 25.7 प्रतिशत बढ़कर 7,219 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 5,739 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही के दौरान EBITDA मार्जिन 486 बेसिस पॉइंट बढ़कर 19.4 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 14.6 प्रतिशत था। अरबिंदो फार्मा ने 3 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें