ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने इलेक्ट्रिक बाइक-शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूलू बाइक्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। बजाज ग्रुप (Bajaj Group) की ऑटो कंपनी ने गुरुवार 22 फरवरी को खुलासा किया कि यूलू बाइक्स में इसने 45.75 करोड़ रुपये और डाले हैं। इस नए निवेश के बाद अब यूलू बाइक्स (Yulu Bikes) में बजाज ऑटो की हिस्सेदारी बढ़कर 18.8 फीसदी हो गई है। कंपनी ने इस निवेश के बारे में एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया है। देश में EV को बढ़ावा देने के लिए बजाज ऑटो ने करीब पांच साल पहले 2019 में यूलू में 80 लाख डॉलर (करीब 66 करोड़ रुपये) के निवेश का ऐलान किया था। शेयरों की बात करें तो बजाज ऑटो के शेयर गुरुवार को 3.36 फीसदी की बढ़त के साथ 8505.30 रुपये पर बंद हुए थे। इस साल यह करीब 27 फीसदी मजबूत हुआ है।