Get App

Bandhan Bank का डिविडेंड 67% बढ़ सकता है, 50 फीसदी ग्रोथ के साथ Axis Bank दूसरे नंबर पर

पिछले फाइनेंशियल ईयर में एक्सिस बैंक ने 308 करोड़ रुपये डिविडेंड के रूप में देने का ऐलान किया था। बंधन बैंक ने 241.63 करोड़ रुपये बतौर डिविडेंड बांटने का ऐलान किया था। यह प्रति शेयर 1.50 रुपये था। बंधन बैंक के नए बिजनेसेज की कमाई इस साल और आने वाले सालों में ज्यादा रहने की उम्मीद है। उधर, Citi इंडिया के अधिग्रहण से एक्सिस बैंक की कमाई बढ़ने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 28, 2023 पर 12:14 PM
Bandhan Bank का डिविडेंड 67% बढ़ सकता है, 50 फीसदी ग्रोथ के साथ Axis Bank दूसरे नंबर पर
Bandhan Bank के शेयर में 28 जून को तेजी दिखी। करीब 12 बजे इसका प्राइस 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 237.30 रुपये चल रहा था। बीते एक साल में इस शेयर में 14 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई है, जबकि सेंसेक्स इस दौरान 20 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है।

Bandhan Bank और Axis Bank के डिविडेंड में फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में सबसे ज्यादा वृद्धि होने का अनुमान है। इसकी वजह यह है कि दोनों बैंकों के नए वेंचर्स की कमाई अच्छी रहने की संभावना है। बंधन बैंक के नए बिजनेसेज की कमाई इस साल और आने वाले सालों में ज्यादा रहने की उम्मीद है। उधर, Citi इंडिया के अधिग्रहण से एक्सिस बैंक की कमाई बढ़ने की उम्मीद है। S&P Global Market Intelligence का कहना है कि बंधन बैंक का डिविडेंड साल दर साल आधार पर 67 फीसदी बढ़ सकता है। एक्सिस बैंक का डिविडेंड साल दर साल आधार पर 50 फीसदी बढ़ सकता है।

SBI और HDFC Bank की डिविडेंड ग्रोथ कम रहेगी

पिछले फाइनेंशियल ईयर में Axis Bank ने 308 करोड़ रुपये डिविडेंड के रूप में देने का ऐलान किया था। बंधन बैंक ने 241.63 करोड़ रुपये बतौर डिविडेंड बांटने का ऐलान किया था। यह प्रति शेयर 1.50 रुपये था। एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, "बंधन बैंक का डिविडेंड पेआउट 67 फीसदी बढ़ सकता है।" उधर, सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले State Bank of India और HDFC Bank के डिविडेंड में इस साल ज्यादा वृद्धि की उम्मीद नही है। SBI का डिविडेंड 11 फीसदी बढ़ सकता है, जबकि एचडीएफसी बैंक का डिविडेंड 12 फीसदी ज्यादा रह सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें