Bandhan Bank और Axis Bank के डिविडेंड में फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में सबसे ज्यादा वृद्धि होने का अनुमान है। इसकी वजह यह है कि दोनों बैंकों के नए वेंचर्स की कमाई अच्छी रहने की संभावना है। बंधन बैंक के नए बिजनेसेज की कमाई इस साल और आने वाले सालों में ज्यादा रहने की उम्मीद है। उधर, Citi इंडिया के अधिग्रहण से एक्सिस बैंक की कमाई बढ़ने की उम्मीद है। S&P Global Market Intelligence का कहना है कि बंधन बैंक का डिविडेंड साल दर साल आधार पर 67 फीसदी बढ़ सकता है। एक्सिस बैंक का डिविडेंड साल दर साल आधार पर 50 फीसदी बढ़ सकता है।
