Bandhan Bank Share Price: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक Bandhan Bank के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रुझान दिख रहा है। तीन दिन पहले यह 28 मार्च को तीन साल के निचले स्तर 182.20 रुपये पर लुढ़क गए थे लेकिन इस लेवल से बैंक ने जबरदस्त रिकवरी की। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 3.97 फीसदी उछलकर 197.75 रुपये पर पहुंच गया। शेयरों में यह तेजी बैंक के उस ऐलान के बाद हो रही है जिसमें बैंक ने खुलासा किया कि 2614 करोड़ रुपये का बैड लोन एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी (ARC) को डिस्काउंट पर बेच दिए हैं। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक एआरसी को यह 369.20 करोड़ रुपये में मिला है।