Get App

Bandhan Bank Share Price: तीन साल के निचले स्तर से शेयरों की शानदार रिकवरी, अब निवेश के लिए कैसे बनाएं स्ट्रैटजी?

Bandhan Bank Share Price: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक Bandhan Bank के शेयर तीन साल के निचले स्तर से शानदार ढंग से रिकवर हुए हैं। शेयरों में तेजी की वजह एक्सचेंज फाइलिंग में किया गया खुलासा है। इस खुलासे के चलते बैंक के शेयरों की खरीदारी बढ़ गई। जानिए कि अब निवेशक को क्या करने की सलाह दे रहे हैं ब्रोकरेज

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 31, 2023 पर 1:42 PM
Bandhan Bank Share Price: तीन साल के निचले स्तर से शेयरों की शानदार रिकवरी, अब निवेश के लिए कैसे बनाएं स्ट्रैटजी?
अक्टूबर-दिसंबर 2022 में Bandhan Bank का मुनाफा सालाना आधार पर 66.2 फीसदी गिरकर 290.6 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं ब्याज से नेट इनकम भी 2.1 फीसदी गिरकर 2080.4 करोड़ रुपये पर आ गया।

Bandhan Bank Share Price: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक Bandhan Bank के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रुझान दिख रहा है। तीन दिन पहले यह 28 मार्च को तीन साल के निचले स्तर 182.20 रुपये पर लुढ़क गए थे लेकिन इस लेवल से बैंक ने जबरदस्त रिकवरी की। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 3.97 फीसदी उछलकर 197.75 रुपये पर पहुंच गया। शेयरों में यह तेजी बैंक के उस ऐलान के बाद हो रही है जिसमें बैंक ने खुलासा किया कि 2614 करोड़ रुपये का बैड लोन एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी (ARC) को डिस्काउंट पर बेच दिए हैं। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक एआरसी को यह 369.20 करोड़ रुपये में मिला है।

ब्रोकरेज की क्या है राय

घरेलू ब्रोकरेज फर्म KRChoksey Shares and Securities के एनालिस्ट्स ने बैंक की कमजोर दिसंबर 2022 तिमाही के चलते वित्त वर्ष 2024 के अनुमान में कटौती कर दी और वित्त वर्ष 2025 का अनुमान लगाना शुरू कर दिया है। ब्रोकरेज के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-25 के बीच इसका एनआईआई 16.6 फीसदी और नेट प्रॉफिट 251.2 फीसदी की सालाना चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें