Get App

अनुज सिंघल से जानें कैसा है आज का मार्केट सेटअप, निफ्टी, बैंक निफ्टी में कैसे करें कमाई

बैंक निफ्टी में 38,650 के लेवल पर पहला बड़ा बेस बन रहा है। इसके नीचे जाने पर 38,000 के लेवल पर मजबूत सपोर्ट है जहां इसे सहारा मिलता हुआ दिखेगा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 10, 2022 पर 8:51 AM
अनुज सिंघल से जानें कैसा है आज का मार्केट सेटअप, निफ्टी, बैंक निफ्टी में कैसे करें कमाई
अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी में “गिरावट में खरीदें” और “रैली में बेचें” ये दो रणनीतियां बनती हैं और इस समय दोनों काम कर रही हैं

आज ग्लोबल संकेत बेहद कमजोर नजर आ रहे हैं। SGX NIFTY करीब 300 अंक नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं US FUTURES और एशिया पर भी दबाव नजर आ रहा है। जबकि उम्मीद से बेहतर जॉब रिपोर्ट के बाद भी शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में भी कोहराम मचा हुआ है।

CNBC-Awaaz के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने आज बाजार पर राय देते हुए कहा कि आज कल भारतीय बाजार ग्लोबल बाजारों के हिसाब से ज्यादा रिएक्ट कर रहे हैं। इसलिए पहले शेयर बाजारों के ग्लोबल सेटअप पर नजर डालें तो US बॉन्ड यील्ड में फिर उछाल आया है। हालांकि US में कब हालात सुधरेंगे मार्केट को खबर नहीं है। इतना ही नहीं बाजार को ये भी नहीं पता है कि US में दरें कहां तक बढ़ेंगी।

भारतीय बाजारों में आज के मार्केट सेटअप पर बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि इस समय निफ्टी जिस तरह से कारोबार कर रहा है। उसके हिसाब में इस इंडेक्स में “गिरावट में खरीदें” और “रैली में बेचें” ये दो रणनीतियां बनती हैं। यहां तक कि ये दोनों रणनीति काम भी कर रही हैं। निफ्टी के ऑप्शन डेटा पर नजर डालें तो इसके मुताबिक निफ्टी के लिए 16,960 के लेवल पर पहला बड़ा बेस नजर आ रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें