RBI MPC Meet: शेयर बाजार ऊपर जाएगा या नीचे, अक्सर मार्केट इसके लिए किसी इवेंट की ओर देखता है। बाजार उस इवेंट को लेकर अपना अनुमान लगाता है। अगर इवेंट के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहते हैं, तो फिर आमतौर एक अच्छी तेजी देखने को मिलती है। वहीं अगर नतीजे अनुमानों के उलट यानी खराब रहे, तो फिर हमें मार्केट धराशायी होता हुआ दिखता है। शेयर बाजार के सामने ऐसा ही एक इवेंट आया है, RBI की मॉनिटिरी पॉलिसी कमेटी यानी MPC की बैठक का।