Get App

RBI के एक ऐलान से रॉकेट बन सकते हैं ये बैकिंग शेयर, बस 2 दिन का समय, एक्सपर्ट्स ने दी खरीदने की सलाह

RBI MPC Meet: शेयर बाजार को उम्मीद है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) अभी चल रही बैठक में CRR यानी कैश रिजर्व रेशियो को घटाने का फैसला कर सकती है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर CRR में कटौती होती है तो इससे कई बैंकिंग स्टॉक्स की मौज आ सकती है। कौन से होंगे ये स्टॉक्स आइए एक्सपर्ट्स से जानते हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 04, 2024 पर 6:31 PM
RBI के एक ऐलान से रॉकेट बन सकते हैं ये बैकिंग शेयर, बस 2 दिन का समय, एक्सपर्ट्स ने दी खरीदने की सलाह
Banking Stocks: एनालिस्ट्स को CRR में 50 बेसिस प्वाइंट्स यानी करीब आधे प्रतिशत की कटौती की उम्मीद है

RBI MPC Meet: शेयर बाजार ऊपर जाएगा या नीचे, अक्सर मार्केट इसके लिए किसी इवेंट की ओर देखता है। बाजार उस इवेंट को लेकर अपना अनुमान लगाता है। अगर इवेंट के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहते हैं, तो फिर आमतौर एक अच्छी तेजी देखने को मिलती है। वहीं अगर नतीजे अनुमानों के उलट यानी खराब रहे, तो फिर हमें मार्केट धराशायी होता हुआ दिखता है। शेयर बाजार के सामने ऐसा ही एक इवेंट आया है, RBI की मॉनिटिरी पॉलिसी कमेटी यानी MPC की बैठक का।

बाजार को उम्मीद है कि MPC इस बैठक में CRR यानी कैश रिजर्व रेशियो को घटाने का फैसला कर सकती है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर CRR में कटौती होती है तो इससे कई बैंकिंग स्टॉक्स की मौज आ सकती है। कौन से होंगे ये स्टॉक्स आइए एक्सपर्ट्स से जानते हैं।

शेयर बाजार में आज 4 दिसंबर को बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में गजब की हलचल देखने को मिली। HDFC बैंक, ICICI बैंक और SBI जैसे दिग्गज स्टॉक्स सेंसेक्स में टॉप गेनर्स रहे। वहीं UCO बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जैसे सरकारी बैंकों के शेयर 8% तक उछल गए।

निफ्टी बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स भी 1 फीसदी से अधिक उछल गए। इस तेजी की वजह है RBI के मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की तीन-दिवसीय बैठक। यह 3 बैठक आज से शुरू हो गई है और इसके नतीजों शुक्रवार 8 दिसंबर को किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें