Banking Stocks: म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) का फोकस इस समय मंझले आकार के प्राइवेट बैंकों पर है। मनीकंट्रोल की एनालिसिस में ये बातें सामने आई हैं। इसमें पांच निजी बैंकों की एनालिसिस की गई जिसमें सामने आया कि इसमें से चार बैंकों में म्यूचुअल फंडों ने हिस्सेदारी बढ़ाई है और एक बैंक में म्यूचुअल फंड ने हिस्सेदारी घटाई है लेकिन अब भी उनकी हिस्सेदारी मजबूत लेवल पर है। इसमें जिन बैंकों को लेकर एनालिसिस की गई, उनमें फेडरल बैंक (Federal Bank), आरबीएल बैंक (RBL Bank), साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank), बंधन बैंक (Bandhan Bank) और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) शामिल हैं। इसमें से सिर्फ आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में म्यूचुअल फंडों ने हिस्सेदारी घटाई है।