Get App

Banking Stocks: इन निजी बैंकों में म्यूचुअल फंडों की बढ़ी दिलचस्पी, तेजी से बढ़ा रहे अपनी हिस्सेदारी

Banking Stocks: म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) का फोकस इस समय मंझले आकार के प्राइवेट बैंकों पर है। मनीकंट्रोल की एनालिसिस में ये बातें सामने आई हैं। इसमें पांच निजी बैंकों की एनालिसिस की गई जिसमें सामने आया कि इसमें से चार बैंकों में म्यूचुअल फंडों ने हिस्सेदारी बढ़ाई है और एक बैंक में म्यूचुअल फंड ने हिस्सेदारी घटाई है लेकिन अब भी उनकी हिस्सेदारी मजबूत लेवल पर है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 25, 2023 पर 2:16 PM
Banking Stocks: इन निजी बैंकों में म्यूचुअल फंडों की बढ़ी दिलचस्पी, तेजी से बढ़ा रहे अपनी हिस्सेदारी
म्यूचुअल फंडों ने फेडरल बैंक (Federal Bank), आरबीएल बैंक (RBL Bank), साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank), बंधन बैंक (Bandhan Bank) में हिस्सेदारी बढ़ाई है जबकि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) में कम की है।

Banking Stocks: म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) का फोकस इस समय मंझले आकार के प्राइवेट बैंकों पर है। मनीकंट्रोल की एनालिसिस में ये बातें सामने आई हैं। इसमें पांच निजी बैंकों की एनालिसिस की गई जिसमें सामने आया कि इसमें से चार बैंकों में म्यूचुअल फंडों ने हिस्सेदारी बढ़ाई है और एक बैंक में म्यूचुअल फंड ने हिस्सेदारी घटाई है लेकिन अब भी उनकी हिस्सेदारी मजबूत लेवल पर है। इसमें जिन बैंकों को लेकर एनालिसिस की गई, उनमें फेडरल बैंक (Federal Bank), आरबीएल बैंक (RBL Bank), साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank), बंधन बैंक (Bandhan Bank) और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) शामिल हैं। इसमें से सिर्फ आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में म्यूचुअल फंडों ने हिस्सेदारी घटाई है।

कितनी घटी-बढ़ी हिस्सेदारी

जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक फेडरल बैंक में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी सालाना आधार पर 32.64 फीसदी से बढ़कर 34.91 फीसदी, आरबीएल बैंक में हिस्सेदारी 6.71 फीसदी से बढ़कर 11.64 फीसदी पर पहुंच गई। बंधन बैंक में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी बढ़कर 6.73 फीसदी से बढ़कर 7.49 फीसदी पर पहुंच गई। इसके अलावा पिछले साल जून तिमाही में म्यूचुअल फंड के पोर्टफोलियो में साउथ इंडियन बैंक नहीं था लेकिन इस जून तिमाही में उन्होंने 0.91 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली। वहीं दूसरी तरफ इस दौरान आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में हिस्सेदारी 5.19 फीसदी से घटकर 2.78 फीसदी पर आ गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें