Get App

Consumer Stocks: 34% मुनाफा कूटने का मौका, इन 5 शेयरों पर ब्रोकरेज ने लगाया दांव

Consumer Stocks: मार्केट की उठा-पटक के बीच मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में पैसे लगाकर अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने कंज्यूमर सेक्टर के पांच ऐसे शेयर सुझाए हैं, जिनमें मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर फटाफट 34 फीसदी का मुनाफा कूट सकते हैं। चेक करें कि इनमें से आपके पोर्टफोलियो में कौन-सा है और इनका टारगेट प्राइस क्या है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Aug 18, 2023 पर 4:28 PM
Consumer Stocks: 34% मुनाफा कूटने का मौका, इन 5 शेयरों पर ब्रोकरेज ने लगाया दांव
Consumer Products: ब्रोकरेज फर्म ने मैरिको (Marico),आईटीसी (ITC), एचयूएल (HUL), इंडिगो पेंट्स (Indigo Paints) और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Godrej Consumer Products) में पैसे लगाने की सलाह दी है।

Consumer Stocks: मार्केट की उठा-पटक के बीच मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में पैसे लगाकर अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है। कंज्यूमर स्टॉक्स की बात करें तो इनकी कंपनियों के प्रोडक्ट्स की मांग लगातार बनी रहती है तो अगर मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों में पैसे लगाए जाएं तो अच्छा मुनाफा हासिल किया जा सकता है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कंज्यूमर सेक्टर के पांच ऐसे शेयर सुझाए हैं, जिनमें मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर फटाफट 34 फीसदी का मुनाफा कूट सकते हैं। आज की बात करें तो इन सभी पांचों शेयरों में मार्केट के कमजोर सेंटिमेंट में मिला-जुला रुझान है और ब्रोकरेज के दिए टारगेट के हिसाब से इनमें किसी गिरावट को निवेश का सुनहरा मौका समझना चाहिए।

पैराशूट कोकोनट ऑयल, सफोला तेल, मेडिकर और लिवन जैसे प्रोडक्ट्स के जरिए घर-घर माना-जाना नाम बन चुकी मैरिको के शेयर आज बीएसई पर 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ 550.95 रुपये पर बंद हुए है। ब्रोकरेज ने इसमें निवेश के लिए 690 रुपये का टारगेट दिया है। यह मौजूदा लेवल से 25 फीसदी अपसाइड है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें