Consumer Stocks: मार्केट की उठा-पटक के बीच मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में पैसे लगाकर अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है। कंज्यूमर स्टॉक्स की बात करें तो इनकी कंपनियों के प्रोडक्ट्स की मांग लगातार बनी रहती है तो अगर मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों में पैसे लगाए जाएं तो अच्छा मुनाफा हासिल किया जा सकता है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कंज्यूमर सेक्टर के पांच ऐसे शेयर सुझाए हैं, जिनमें मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर फटाफट 34 फीसदी का मुनाफा कूट सकते हैं। आज की बात करें तो इन सभी पांचों शेयरों में मार्केट के कमजोर सेंटिमेंट में मिला-जुला रुझान है और ब्रोकरेज के दिए टारगेट के हिसाब से इनमें किसी गिरावट को निवेश का सुनहरा मौका समझना चाहिए।