Get App

Indus Towers में और 3% हिस्सेदारी लेना चाहती है Bharti Airtel, डेटा सेंटर बिजनेस के साथ कर सकती है विलय

हाल ही में ब्रिटेन के वोडाफोन समूह ने ब्लॉक डील में Indus Towers में 18 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी लगभग 15,300 करोड़ रुपये में बेची थी। इस सौदे में भारती एयरटेल ने लगभग 2.69 करोड़ शेयरों की खरीद के साथ इंडस टावर्स में अपनी हिस्सेदारी 1 प्रतिशत बढ़ा ली। एयरटेल अपने डेटा सेंटर बिजनेस Nxtra के साथ इंडस टावर्स का विलय करने की योजना बना रही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 24, 2024 पर 3:06 PM
Indus Towers में और 3% हिस्सेदारी लेना चाहती है Bharti Airtel, डेटा सेंटर बिजनेस के साथ कर सकती है विलय
इंडस टावर्स में अब भारती एयरटेल की हिस्सेदारी 47.95 प्रतिशत से बढ़कर 48.95 प्रतिशत हो गई है।

टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल, टेलिकॉम टावर कंपनी इंडस टावर्स में 3 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए वोडाफोन Plc के साथ बातचीत कर रही है। यह जानकारी CNBC TV18 को सोर्सेज के हवाले से मिली है। हाल ही में ब्रिटेन के वोडाफोन समूह ने ब्लॉक डील में इंडस टावर्स में 18 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी लगभग 15,300 करोड़ रुपये में बेची थी। वोडाफोन समूह के पास अब इंडस टावर्स में 3.1 प्रतिशत हिस्सेदारी रह गई है। सौदे के तहत वोडाफोन ग्रुप (Vodafone Group) ने 48.47 करोड़ शेयर बेचे।

इस सौदे में भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने लगभग 2.69 करोड़ शेयरों की खरीद के साथ इंडस टावर्स (Indus Towers) में अपनी हिस्सेदारी 1 प्रतिशत बढ़ा ली। इंडस टावर्स में अब भारती एयरटेल की हिस्सेदारी 47.95 प्रतिशत से बढ़कर 48.95 प्रतिशत हो गई है। प्रस्तावित अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीद से भारती एयरटेल 52 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ इंडस टावर्स में मेजॉरिटी स्टेकहोल्डर बन जाएगी।

Nxtra के साथ Indus Towers का विलय करना चाहती है एयरटेल

CNBC TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल अपने डेटा सेंटर बिजनेस Nxtra के साथ इंडस टावर्स का विलय करने की योजना बना रही है। एयरटेल का लक्ष्य इस विलय के माध्यम से अपने टेलिकॉम बिजनेस एसेट को हल्का बनाना है। इसके अलावा, इंडस टावर्स की नकदी का इस्तेमाल Nxtra के विस्तार के लिए किया जाएगा। इस विलय से वैल्यू तो अनलॉक होगी ही, साथ ही प्राइवेट इक्विटी फर्म कार्लाइल को एग्जिट करने का मौका भी मिलेगा। कार्लाइल ने 2020 में नेक्स्ट्रा में 24 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें