Get App

रेटिंग में कटौती, फिर भी Airtel का बढ़ा टारगेट प्राइस, ये है वजह

टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर पिछली तिमाही अप्रैल-जून 2023 में 17 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़े थे। हालांकि कारोबार को लेकर कोई खास ट्रिगर नहीं होने के चलते जून-अगस्त 2023 में एयरटेल उन दस कंपनियों में रही जिसके शेयरों की रेटिंग में सबसे अधिक एनालिस्ट्स ने कटौती है। जानिए क्या है वजह और अब टारगेट क्या है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 08, 2023 पर 8:56 AM
रेटिंग में कटौती, फिर भी Airtel का बढ़ा टारगेट प्राइस, ये है वजह
रेटिंग में कटौती के बावजूद कुछ एनालिस्ट ने Airtel का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है।

टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर पिछली तिमाही अप्रैल-जून 2023 में 17 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़े थे। हालांकि कारोबार को लेकर कोई खास ट्रिगर नहीं होने के चलते जून-अगस्त 2023 में एयरटेल उन दस कंपनियों में रही जिसके शेयरों की रेटिंग में सबसे अधिक एनालिस्ट्स ने कटौती है। इसकी वजह ये है कि किसी खास ट्रिगर की अनुपस्थिति में अब शेयरों के लिए अधिक तेजी की गुंजाइश नहीं बची है। एयरटेल के लिए बाय कॉल 28 से गिरकर 24 और सेल कॉल 3 से बढ़कर और होल्ड कॉल बढ़कर 1 से 3 पर पहुंच गई।

हालांकि खास बात ये है कि रेटिंग में कटौती ऐसे समय में आई है जब ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस बढ़ाया है। अप्रैल से अगस्त तक यह 14 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। इसके शेयर गुरुवार 7 सितंबर को बीएसई पर 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 875.10 रुपये (Airtel Share Price) पर बंद हुए थे।

Business Idea: शुरू करें नए जमाने का नया बिजनेस, 10 का प्रोडक्ट 100 रुपए में बिकेगा, होगी अंधाधुंध कमाई

Airtel की रेटिंग में कटौती क्यों

सब समाचार

+ और भी पढ़ें