टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर पिछली तिमाही अप्रैल-जून 2023 में 17 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़े थे। हालांकि कारोबार को लेकर कोई खास ट्रिगर नहीं होने के चलते जून-अगस्त 2023 में एयरटेल उन दस कंपनियों में रही जिसके शेयरों की रेटिंग में सबसे अधिक एनालिस्ट्स ने कटौती है। इसकी वजह ये है कि किसी खास ट्रिगर की अनुपस्थिति में अब शेयरों के लिए अधिक तेजी की गुंजाइश नहीं बची है। एयरटेल के लिए बाय कॉल 28 से गिरकर 24 और सेल कॉल 3 से बढ़कर और होल्ड कॉल बढ़कर 1 से 3 पर पहुंच गई।