Birla Opus CEO Exit Impact: करीब 18 महीने पहले आदित्य बिड़ला ग्रुप ने बिड़ला ओपस के जरिए पेंट सेक्टर में एंट्री मारी थी। अब इसके सीईओ रक्षित हरगवे (Rakshit Hargave) ने इस्तीफा दे दिया। इसके चलते ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries) के शेयर 6% से अधिक टूट गए तो दूसरी तरफ ब्रिटानिया (Britannia) के शेयर 5% से अधिक उछल गए। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का कहना है कि कड़ी टक्कर के बीच रक्षित जोर-शोर से बिड़ला ओपस को बढ़ाने की कोशिशों में लगे थे तो उनके इस्तीफे के चलते नियर टर्म में निवेशकों के सेंटिमेंट को झटका लग सकता है। जेफरीज के मुताबिक उनका इस्तीफा निवेशकों के लिए आकस्मिक झटका है। वहीं दूसरी तरफ ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने रक्षित को अपना सीईओ बनाने का ऐलान किया तो अगले ही दिन आज शेयर 5% से अधिक उछल गए। ब्रिटानिया के पूर्व सीईओ रंजीत कोहली ने मार्च महीने में इस्तीफा दिया था।
