Get App

Sensex-Nifty रिकॉर्ड हाई पर, Elections में BJP की जीत ने दी हवा, ये 4 रहे अहम कारण

BJP Winning in Elections 2023 powers Nifty-Sensex: हिंदी बेल्ट के राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की प्रचंड जीत ने आज मार्केट को तगड़ा सपोर्ट दिया है और ये रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 और सेंसेक्स 2 फीसदी चढ़ गए। इंट्रा-डे में निफ्टी 20700 के पार और सेंसेक्स 68900 के पार पहुंच गए

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 04, 2023 पर 4:25 PM
Sensex-Nifty रिकॉर्ड हाई पर, Elections में BJP की जीत ने दी हवा, ये 4 रहे अहम कारण
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी की प्रचंड जीत ने राजकोषीय लोकलुभावनवाद और राजनीतिक स्तर पर रिस्क से जुड़ी चिंताओं को कम कर दिया है। इसके चलते मार्केट में बहार छाई है।

BJP Winning in Elections 2023 powers Nifty-Sensex: हिंदी बेल्ट के राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की प्रचंड जीत ने आज मार्केट को तगड़ा सपोर्ट दिया है और ये रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 और सेंसेक्स दो फीसदी चढ़ गए। इंट्रा-डे में निफ्टी 20700 के पार और सेंसेक्स 68900 के पार पहुंच गया। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि बीजेपी की प्रचंड जीत ने राजनीतिक तौर पर अस्थिरता और लोकलुभावनवाद की आशंकाओं को कम करने का संकेत दिया है जिसने मार्केट में चाबी भरी। एनालिस्ट्स का मानना है कि घरेलू मार्केट में तेजी का रुझान अभी बना रहने वाला है और आने वाले कारोबारी दिनों में निफ्टी 20800 के लेवल पर पहुंच सकता है।

BJP की प्रचंड चुनावी जीत

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी की प्रचंड जीत ने राजकोषीय लोकलुभावनवाद और राजनीतिक स्तर पर रिस्क से जुड़ी चिंताओं को कम कर दिया है। इसके चलते मार्केट में बहार छाई है। जियोजित के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वीके विजयकुमार का कहना है कि मार्केट को राजनीतिक रूप से स्थिरता और सुधारवादी नीतियों के लिए तैयार मार्केट-फ्रेंडली गवर्नमेंट काफी पसंद आता है।

ऐसे में विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत पर वीके विजयकुमार का मानना है कि इसने पॉजिटिव माहौल तैयार किया है और बाजार में तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का मानना है कि तीन अहम राज्यों में बीजेपी की जीत अनुमानों से भी बड़ी रही तो ऐसे में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी की वापसी की संभावना और मजबूत हुई है। इसने मार्केट को तगड़ा सपोर्ट दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें