BJP Winning in Elections 2023 powers Nifty-Sensex: हिंदी बेल्ट के राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की प्रचंड जीत ने आज मार्केट को तगड़ा सपोर्ट दिया है और ये रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 और सेंसेक्स दो फीसदी चढ़ गए। इंट्रा-डे में निफ्टी 20700 के पार और सेंसेक्स 68900 के पार पहुंच गया। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि बीजेपी की प्रचंड जीत ने राजनीतिक तौर पर अस्थिरता और लोकलुभावनवाद की आशंकाओं को कम करने का संकेत दिया है जिसने मार्केट में चाबी भरी। एनालिस्ट्स का मानना है कि घरेलू मार्केट में तेजी का रुझान अभी बना रहने वाला है और आने वाले कारोबारी दिनों में निफ्टी 20800 के लेवल पर पहुंच सकता है।