भारतीय शेयर बाजार के लिए आज 23 दिसंबर का दिन ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ। बाजार में हर तरफ बिकवाली जोर रहा। इसके चलते 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) जहां 1.6 फीसदी या 981 अंक लुढ़ककर 59,845 अंक पर आ गया। वहीं निफ्टी (Nifty50) आज 1.8 फीसदी या 321 अंक गिरकर 17,807 के स्तर पर बंद हुआ। इसके एक दिन पहले अमेरिकी शेयर बाजार भी घाटे के साथ बंद हुए थे। आर्थिक मंदी की बढ़ती आशंका और ब्याज दरों में आगे भी बढ़ोतरी जारी रहने के संकेत के चलते टेक शेयरों की अधिकता वाले न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज का Nasdaq इंडेक्स करीब 2 फीसदी लुढ़क गया। वहीं डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज और S&P 500 में करीब 1-1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।