इंफो एज (Info Edge) ने ब्रोकर नेटवर्क (4बी नेटवर्क्स) में भारी निवेश किया हुआ है और जब कंपनी को अपने निवेश से जुड़ी कोई जानकारी नहीं हासिल हुई तो कंपनी ने ब्रोकर नेटवर्क का फोरेंसिक ऑडिट कराने का फैसला किया। इंफो एज ने इसकी जानकारी एक जून को एक्सचेंज फाइलिंग में दी थी। अब सामने आ रहा है कि ब्रोकर नेटवर्क के फाउंडर राहुल यादव ने अपनी कंपनी के ऑडिटिंग को मंजूरी देने के लिए दो हफ्ते का समय मांगा है। इंफो एज ने ऑडिट के लिए डेलॉयट (Deloitte) को ऑडिटर नियुक्त किया है। यह एंप्लॉयमेंट वेबसाइट नौकरीडॉटकॉम, मैट्रिमोमियल साइट जीवनसाथीडॉटकॉम और रियल एस्टेट क्लासिफाईड प्लेटफॉर्म 99एकर्सडॉटकॉम और एडुकेशनल पोर्टल शिक्षाडॉटकॉम की पैरेंट कंपनी है।