Get App

HDFC AMC के बेहतर नतीजों के बाद 3% से ज्यादा उछला स्टॉक, ब्रोकरेज से जानें खरीदें या करें मुनाफावसूली

HDFC AMC पर नोमुरा ने खरीदारी की राय देकर इसका टारगेट 5,250 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का मुनाफा अनुमान से 6% ज्यादा रहा है। तिमाही आधार पर SIP फ्लो मार्केट शेयर 60 bps घटे हैं। FY25-27 के दौरान मुनाफे में 20% CAGR की ग्रोथ संभव है। उन्होंने FY25-27 के लिए इसका EPS 2-3% बढ़ाया है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 15, 2025 पर 9:41 AM
HDFC AMC के बेहतर नतीजों के बाद 3% से ज्यादा उछला स्टॉक, ब्रोकरेज से जानें खरीदें या करें मुनाफावसूली
HDFC AMC में नतीजों के बाद तेजी दिख रही है। स्टॉक 9.29 बजे 3.36 प्रतिशत या 129.95 रुपये उछलकर 3995 रुपये के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया

HDFC AMC Share Price : एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी की तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 31.4 प्रतिशत बढ़कर 641.4 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 488 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 39.2 प्रतिशत बढ़कर 934.6 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 671.3 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के Q3 के नतीजे बेहद मजबूत रहे हैं लिहाजा माना जा रहा है कि स्टॉक में तेजी बढ़ सकती है। MFs में निवेश के आंकड़े मजबूत बने हुए हैं। दिसंबर में इक्विटी MFs में निवेश 15% बढ़कर 41,556 करोड़ रुपये हो गया है। ब्रोकर्स के मुकाबले AMCs के नतीजे बेहतर रह सकते हैं।

कंपनी के स्टॉक में आज नतीजों के बाद तेजी दिख रही है। स्टॉक 9.29 बजे 3.36 प्रतिशत या 129.95 रुपये उछलकर 3995 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

BROKERAGES ON HDFC AMC

NOMURA ON HDFC AMC

सब समाचार

+ और भी पढ़ें