HDFC AMC Share Price : एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी की तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 31.4 प्रतिशत बढ़कर 641.4 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 488 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 39.2 प्रतिशत बढ़कर 934.6 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 671.3 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के Q3 के नतीजे बेहद मजबूत रहे हैं लिहाजा माना जा रहा है कि स्टॉक में तेजी बढ़ सकती है। MFs में निवेश के आंकड़े मजबूत बने हुए हैं। दिसंबर में इक्विटी MFs में निवेश 15% बढ़कर 41,556 करोड़ रुपये हो गया है। ब्रोकर्स के मुकाबले AMCs के नतीजे बेहतर रह सकते हैं।
