Polycab India ने दूसरी तिमाही में उम्मीद से बेहतर नतीजे पेश किये हैं। कंपनी की आय में 11% की बढ़त देखी गई है। जबकि EBITDA 45% बढ़कर 427 करोड़ पर पहुंच गया है। वहीं सितंबर को समाप्त तिमाही में Tata Communications का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 532 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के मुनाफे में पिछले साल की तुलना में 25.1 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 425 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।