Get App

पॉलीकैब, अपोलो टायर और टाटा कम्यूनिकेशंस पर ब्रोकरेजेज जेफरीज, जेपी मॉर्गन और सीएलएसए से जानें कैसे बनेगा पैसा

JEFFERIES ने POLYCAB पर कमाई की रणनीति बताते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उनका कहना है कि Q2 मार्जिन में सालाना और तिमाही दोनों आधार पर बढ़त देखने को मिली

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 19, 2022 पर 10:35 AM
पॉलीकैब, अपोलो टायर और टाटा कम्यूनिकेशंस पर ब्रोकरेजेज जेफरीज, जेपी मॉर्गन और सीएलएसए से जानें कैसे बनेगा पैसा
CLSA ने Tata Communication पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उनका कहना है कि कंपनी की दूसरी तिमाही में डेटा सर्विसेज रेवन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर 11 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 5 प्रतिशत रही

Polycab India ने दूसरी तिमाही में उम्मीद से बेहतर नतीजे पेश किये हैं। कंपनी की आय में 11% की बढ़त देखी गई है। जबकि EBITDA 45% बढ़कर 427 करोड़ पर पहुंच गया है। वहीं सितंबर को समाप्त तिमाही में Tata Communications का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 532 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के मुनाफे में पिछले साल की तुलना में 25.1 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 425 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

JEFFERIES की POLYCAB पर कमाई की रणनीति

JEFFERIES ने POLYCAB पर कमाई की रणनीति बताते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 3325 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। उनका कहना है कि Q2 मार्जिन में 12.8% सालाना और तिमाही दोनों आधार पर बढ़त देखने को मिली। मजबूत एक्सपोर्ट ग्रोथ से मार्जिन को सपोर्ट मिला है। ऊंचे मार्जिन के चलते दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे। वहीं सुस्त डिमांड के चलते FMEG आय 12% घटी है। हालांकि सालाना आधार पर केबल और वायर्स आय 12% बढ़ी है।

ICICI Lombard का मुनाफा 32% बढ़ा, ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें