रिलायंस (RELIANCE) ने चौथी तिमाही में सभी पैमानों पर शानदार नतीजे पेश किये हैं। कंपनी का साल दर साल मुनाफा 18.3% बढ़कर 21 हजार करोड़ की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। कंपनी के 02C कारोबार का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला। वहीं पूरे साल की बात करें तो FY23 में रिलायंस रिटेल की आय सालाना आधार पर 30% बढ़कर 2 लाख 60 हजार करोड़ पहुंच गई। जबकि इसके जियो की भी टेलीकॉम सेगमेंट लीडरशिप बरकरार रही। ऐसे में बेहतर नतीजों के बाद निवेशकों को निवेश के बारे में सलाह देने के लिए 10 ब्रोकरेज हाउसेज ने स्टॉक पर अपनी रेटिंग्स जारी की है। जानते है किसने क्या कहा-