Get App

RELIANCE के शानदार नतीजों के बाद 10 ब्रोकरेज फर्मों से जानिये स्टॉक पर कमाई की रणनीति

Reliance पर सीएलएसए ने खरीदारी की रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 2,970 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि अपेक्षित टैक्स रेट कम होने के कारण Q4 में मुनाफा अनुमान से ज्यादा रहा। कंपनी का कंसोलिडेटेड EBITDA अनुमान से 1 प्रतिशत अधिक रहा। Q4 में रिटेल सेगमेंट के कारोबार में बड़ा इजाफा देखने को मिला

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 24, 2023 पर 10:10 AM
RELIANCE के शानदार नतीजों के बाद 10 ब्रोकरेज फर्मों से जानिये स्टॉक पर कमाई की रणनीति
Reliance पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 3,125 रुपये निर्धारित किया है

रिलायंस (RELIANCE) ने चौथी तिमाही में सभी पैमानों पर शानदार नतीजे पेश किये हैं। कंपनी का साल दर साल मुनाफा 18.3% बढ़कर 21 हजार करोड़ की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। कंपनी के 02C कारोबार का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला। वहीं पूरे साल की बात करें तो FY23 में रिलायंस रिटेल की आय सालाना आधार पर 30% बढ़कर 2 लाख 60 हजार करोड़ पहुंच गई। जबकि इसके जियो की भी टेलीकॉम सेगमेंट लीडरशिप बरकरार रही। ऐसे में बेहतर नतीजों के बाद निवेशकों को निवेश के बारे में सलाह देने के लिए 10 ब्रोकरेज हाउसेज ने स्टॉक पर अपनी रेटिंग्स जारी की है। जानते है किसने क्या कहा-

BROKERAGES ON RELIANCE

JP MORGAN ON RELIANCE

जेपी मॉर्गन ने रिलायंस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2,960 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने अनुमान से अधिक मुनाफा कमाया है। मैनेजमेंट की Capex/Debt कमेंट्री पॉजिटिव रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें