Get App

Stocks on Broker's Radar: सन फार्मा, इंडियन होटल्स, एचडीएफसी बैंक, अंबुजा सीमेंट्स, बीएसई के स्टॉक्स हैं आज के लिए ब्रोकरेजेज की पसंद

Indian Hotels पर जेफरीज ने खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 980 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में डिमांड मजबूत है। मैनेजमेंट का फोकस रेवेन्यू के डायवर्सिफिकेशन पर है। FY26 के लिए डबल डिजिट रेवेन्यू गाइडेंस बरकरार है। कंपनी FY30 तक पोर्टफोलियो दोगुना करने के लक्ष्य पर कायम है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 16, 2025 पर 9:42 AM
Stocks on Broker's Radar: सन फार्मा, इंडियन होटल्स, एचडीएफसी बैंक, अंबुजा सीमेंट्स, बीएसई के स्टॉक्स हैं आज के लिए ब्रोकरेजेज की पसंद
Sun Pharma पर यूबीएस ने खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट 2450 रुपये तय किया है

Stocks on Broker's Radar: सन फार्मा के हलोल प्लांट को लेकर US FDA ने 8 आपत्तियां जारी की हैं। इस प्लांट की जांच दो से 13 जून के बीच हुई थी। इसके साथ ही सन फार्मा ने किर्ती गानोरकर (Kirti Ganorkar) को 5 साल के लिए कंपनी ने मैनेजिंग डायरेक्टकर (MD) नियुक्त किया है। मौजूदा MD दिलीप सांघवी (Dilip Sanghvi) बोर्ड के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन बने रहेंगे। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इंडियन होटल्स और एचडीएफसी बैंक पर जेफरीज ने बुलिश नजरिये के साथ कवरेज शुरु किया है। इसके अलावा आज ब्रोकरेज के रडार पर बीएसई और अंबुजा सीमेंट्स के स्टॉक्स भी आये हैं।

UBS ON SUN PHARMA

यूबीएस ने सन फार्मा पर राय देते हुए कहा कि मैनेजमेंट ने लीडरशिप में बदलाव किये हैं। हलोल प्लांट को लेकर US FDA ने 8 आपत्तियां जारी की हैं। टैरो के जरिए कंपनी का इजरायल में एक्सपोजर है। ब्रांडेड दवा पर US में अगले महीने टैरिफ का ऐलान होने की संभावना है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 2450 रुपये तय किया है।

JEFFERIES ON INDIAN HOTELS

जेफरीज ने इंडियन होटल्स पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 980 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में डिमांड मजबूत है। रेवेन्यू के डायवर्सिफिकेशन पर मैनेजमेंट का फोकस है। FY26 के लिए डबल डिजिट रेवेन्यू गाइडेंस बरकरार है। कंपनी FY30 तक पोर्टफोलियो दोगुना करने के लक्ष्य पर कायम है। मैनेजमेंट ने FY30 तक कंसोलिडेटेड रेवेन्यू दोगुना करने की बात दोहराई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें