Stocks on Broker's Radar: सन फार्मा के हलोल प्लांट को लेकर US FDA ने 8 आपत्तियां जारी की हैं। इस प्लांट की जांच दो से 13 जून के बीच हुई थी। इसके साथ ही सन फार्मा ने किर्ती गानोरकर (Kirti Ganorkar) को 5 साल के लिए कंपनी ने मैनेजिंग डायरेक्टकर (MD) नियुक्त किया है। मौजूदा MD दिलीप सांघवी (Dilip Sanghvi) बोर्ड के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन बने रहेंगे। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इंडियन होटल्स और एचडीएफसी बैंक पर जेफरीज ने बुलिश नजरिये के साथ कवरेज शुरु किया है। इसके अलावा आज ब्रोकरेज के रडार पर बीएसई और अंबुजा सीमेंट्स के स्टॉक्स भी आये हैं।