सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) आज फोकस में रहेगा। इसमें हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India(RBI) का एक्शन सामने आया है। RBI ने सिटी यूनियन बैंक के NPA में 259 करोड़ रुपये की गड़बड़ी का पता लगाया है। वित्त वर्ष 2021-22 (FY21-22) में RBI ने मामले की ऑन-साइट जांच की थी। इस खबर के चलते आज ये ब्रोकरेज के रडार पर भी है। ब्रोकरेज ने इस शेयर पर अपनी रेटिंग जाहिर की है। इसके अलावा आज दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के रडार पर लासर्न एंड टूब्रो (Laresen & Toubro (L&T) का स्टॉक भी है। इन दोनों पर जानते हैं ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या सलाह दी है-