Brokerage call : भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के शेयरों में 31 जुलाई को एक्शन देखने को मिल रहा है। ब्रोकरेज से मिले थम्सअप के चलते स्टॉक को सपोर्ट मिला है। मॉर्गन स्टेनली ने स्टॉक को 'ओवरवेट' रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 364 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। टारगेट में यह बदलाव सरकारी स्वामित्व वाली इस एयरोस्पेस और डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के वित्त वर्ष 2025 के पहली तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद किया गया है। पहली तिमाही में कंपनी की आय, EBITDA और मुनाफे सभी में उम्मीद से बेहतर ग्रोथ देखने को मिली है।