Get App

Brokerage call : पहली तिमाही के नतीजों के बाद मॉर्गन स्टेनली BEL पर 'ओवरवेट', जानिए टारगेट प्राइस

Stock Picks : भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर ने पिछले एक साल में लगभग 140 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस स्टॉक ने एक साल में निवेशकों के पैसे को दोगुना से भी ज्यादा कर दिया है। एक तरफ मॉर्गन स्टेनली BELपर बुलिश बना हुआ है। वहीं, UBS ने जून 2024 को समाप्त तिमाही में मजबूत प्रदर्शन के बावजूद स्टॉक को डाउन ग्रेड करते हुए 'न्यूट्रल' रेटिंग दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 31, 2024 पर 10:21 AM
Brokerage call : पहली तिमाही के नतीजों के बाद मॉर्गन स्टेनली BEL पर 'ओवरवेट', जानिए टारगेट प्राइस
Bharat Electronics Share Price : जेएम फाइनेंशियल और मोतीलाल ओसवाल ने भी बीईएल को 360 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'BUY' रेटिंग दी है

Brokerage call : भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के शेयरों में 31 जुलाई को एक्शन देखने को मिल रहा है। ब्रोकरेज से मिले थम्सअप के चलते स्टॉक को सपोर्ट मिला है। मॉर्गन स्टेनली ने स्टॉक को 'ओवरवेट' रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 364 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। टारगेट में यह बदलाव सरकारी स्वामित्व वाली इस एयरोस्पेस और डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के वित्त वर्ष 2025 के पहली तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद किया गया है। पहली तिमाही में कंपनी की आय, EBITDA और मुनाफे सभी में उम्मीद से बेहतर ग्रोथ देखने को मिली है।

वित्त वर्ष 2025 के गाइडेंस में कोई बदलाव नहीं

मॉर्गन स्टेनली के विश्लेषकों का कहना है कि बीईएल ने अपने वित्त वर्ष 2025 के गाइडेंस में कोई बदलाव नहीं किया है। कंपनी बताया है कि उसे QRSAM (क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मार करने वाली मिसाइल प्रणाली) के लिए ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।

UBS ने BEL को किया डाउन ग्रेड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें