Get App

BSE share price : SEBI वीकली F&O एक्सपायरी बंद करने के लिए जारी करेगा कंसल्टेशन पेपर, 3% टूटा BSE का शेयर

BSE share price : सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक मार्केट रेग्यूलेटर डिफाइंड ग्लाइड पाथ के साथ मंथली एक्सपायरी की ओर बदलाव की योजना पर काम कर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 11, 2025 पर 1:15 PM
BSE share price : SEBI वीकली F&O एक्सपायरी बंद करने के लिए जारी करेगा कंसल्टेशन पेपर, 3% टूटा BSE का शेयर
BSE share price : सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सेबी बोर्ड को 12 सितंबर को लंबे डेरिवेटिव अवधि के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा एक्सचेंजों के साथ परामर्श अगले सप्ताह से शुरू होगा

BSE share price : 11 सितंबर को बीएसई के शेयरों में 3 फीसदी की गिरावट आई है। सीएनबीसी-टीवी18 ने खबर दी है कि सेबी एक महीने के भीतर वीकली एफएंडओ कॉन्ट्रैक्टों को समाप्त करने के लिए कंसल्टेशन पेपर जारी कर सकता है। सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी को आधार पर बताया है कि सेबी डिफाइंड ग्लाइड पाथ के साथ मंथली एक्सपायरी की ओर बदलाव की योजना पर काम कर रहा है। इसके साथ ही सभी एक्सचेंजों में एक ही दिन एक्सपायरी रखने पर भी विचार कर सकता है।

सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सेबी बोर्ड को 12 सितंबर को लंबे डेरिवेटिव अवधि के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा एक्सचेंजों के साथ परामर्श अगले सप्ताह से शुरू होगा।

11 सितंबर को दोपहर 12 बजे के आसपास निफ्टी कैपिटल मार्केट्स इंडेक्स 1 फीसदी गिरकर 4,292 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एंजेल वन लगभग 4 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें