BSE share price : 11 सितंबर को बीएसई के शेयरों में 3 फीसदी की गिरावट आई है। सीएनबीसी-टीवी18 ने खबर दी है कि सेबी एक महीने के भीतर वीकली एफएंडओ कॉन्ट्रैक्टों को समाप्त करने के लिए कंसल्टेशन पेपर जारी कर सकता है। सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी को आधार पर बताया है कि सेबी डिफाइंड ग्लाइड पाथ के साथ मंथली एक्सपायरी की ओर बदलाव की योजना पर काम कर रहा है। इसके साथ ही सभी एक्सचेंजों में एक ही दिन एक्सपायरी रखने पर भी विचार कर सकता है।