Get App

मिडकैप में कैपिटल एक्सपेंडीचर थीम आगे भी करेगी काम, ऑटो एंसीलरी शेयरों पर रहे नजर : राजेश कोठारी

एचडीएफसी बैंक पर बात करते हुए राजेश कोठारी ने कहा कि बाजार में सेक्टोरल रोटेशन बहुत ही फास्ट हो रहा है। साल 2024 में फाइनेंशियल सेक्टर में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी। लेकिन निवेश करते समय सतर्क नजरिया अपनाने की सलाह होगी। फाइनेंशियल सेक्टर में भी डाइवर्सीफाइड निवेश की सलाह होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 14, 2024 पर 2:24 PM
मिडकैप में कैपिटल एक्सपेंडीचर थीम आगे भी करेगी काम, ऑटो एंसीलरी शेयरों पर रहे नजर : राजेश कोठारी
राजेश कोठारी के बताया कि उनके पोर्टफोलियो में एचडीएफसी बैंक तो शामिल ही है साथ ही दूसरे सरकारी और निजी बैंकों के साथ ही कई एनबीएफसी भी शामिल हैं

बिग मार्केट वॉयस में सीएनबीसी-आवाज़ के साथ बात करते हुए अल्फाएक्यूरेट एडवाइजर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश कोठारी ने कहा कि तीसरी तिमाही के नतीजों का मौसम काफी अच्छा रहा है। ये लगातार चौथा साल है जिसमें निफ्टी का अर्निंग ग्रोथ 15 फीसदी के ऊपर रहा है। 2006 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है। जब कॉरपोरेट अर्निंग लगातार 4 सालों तक 15 फीसदी से ज्यादा रही हो।

बाजार में बीच-बीच में आते रहेंगे करेक्शन

अब अगर अर्निंग ग्रोथ इतना मजबूत है तो मार्केट भी आगे मजबूत ही रहेगा। लेकिन बीच-बीच में करेक्शन आते रहेंगे। करेक्शन बाजार की ही हिस्सा हैं। लेकिन कुल मिलाकर बाजार का ट्रेंड मजबूती का है। अगले 5 साल में बाजार में जोरदार तेजी रहेगी। आगे हमें ऑटो, बैंकिंग, कंज्यूमर डिस्क्रीशनी (गैर-जरूरी या शौकिया खर्च वाले शेयर), कैपिटल गुड्स और पावर से जुड़े शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी।

2024 में फाइनेंशियल सेक्टर में रहेगी तेजी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें