Get App

क्रिस्टोफर वुड को चाइनीज शेयरों का लालच नहीं, कहा- "डर में आकर नहीं बेचेंगे भारतीय स्टॉक्स"

क्रिस्टोफर वुड (Christopher Wood) की गिनती दुनिया के जाने-माने एनालिस्ट में होती है। वह ग्लोबल इनवेस्टमेंट बैंक जेफरीज (Jefferies) में इक्विटी स्ट्रैटजी के ग्लोबल हेड हैं। क्रिस्टोफोर वुड हर हफ्ते 'ग्रीड एंड फियर' नाम से एक लेटर जारी करते हैं। इस लेटर को पढ़कर यह पता चलता है कि भारत और चीन जैसे उभरते देशों में निवेश करते समय, क्रिस्टोफोर वुड न तो लालची होते हैं और न ही भयभीत होते हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 15, 2023 पर 10:37 PM
क्रिस्टोफर वुड को चाइनीज शेयरों का लालच नहीं, कहा- "डर में आकर नहीं बेचेंगे भारतीय स्टॉक्स"
क्रिस्टोफोर वुड के इंडिया पोर्टफोलियो ने इस साल अबतक 41.2 प्रतिशत का रिटर्न दिया है

क्रिस्टोफर वुड (Christopher Wood) की गिनती दुनिया के जाने-माने एनालिस्ट में होती है। वह ग्लोबल इनवेस्टमेंट बैंक जेफरीज (Jefferies) में इक्विटी स्ट्रैटजी के ग्लोबल हेड हैं। क्रिस्टोफोर वुड हर हफ्ते 'ग्रीड एंड फियर' नाम से एक लेटर जारी करते हैं। इस लेटर को पढ़कर यह पता चलता है कि भारत और चीन जैसे उभरते देशों में निवेश करते समय, क्रिस्टोफोर वुड न तो लालची होते हैं और न ही भयभीत होते हैं। हाल फिलहाल में भारत और चीन के शेयर बाजारों की चाल बिल्कुल अलग रही है। भारतीय स्टॉक्स में इस साल अभी तक भारी तेजी देखी गई है। इसके चलते मिडकैप इंडेक्स इस साल अब तक करीब 55% चढ़ चुका है। वहीं दूसरी ओर से चीन के 300 सबसे बड़े स्टॉक्स का प्रतिनिधित्व करने वाला स्टॉक्स, CSI 300 इस साल अबतक करीब 14% लुढ़का है।

ऐसी स्थिति में पारंपरिक सोच वाले निवेशकों की राय होती है कि उन्हें भारतीय बाजारों से डरना चाहिए क्योंकि यहां हर कोई लालची हो गया है। वहीं दूसरी ओर उन्हें चाइनीज मार्केट को लालच के साथ देखना चाहिए क्योंकि वहां हर कोई और और अधिक गिरावट आने के डर में है। वॉरेन बफे जैसे दिग्गज अक्सर इस पारंपरिक सोच को बढ़ावा देते रहते हैं।

हालांकि क्रिस्टोफर वुड की राय उलट है। उन्होंने 14 दिसंबर को जारी अपने न्यूजलेटर में कहा, "आम तौर पर इस तरह के विरोधाभासी प्रदर्शन चीन में खरीदने और भारत में बेचने की राह पर जाने का संकेत देते हैं। लेकिन [मेरा] इस तरह के नाटकीय कदम में कोई भरोसा नहीं है। न ही किसी और को होना चाहिए। हालांकि यह सही है कि अगर नीतिगत मोर्च पर कोई भी पॉजिटिव खबर दिखती है तो चीन के स्टॉक्स को वापस आने और बेहतर प्रदर्शन करने में देर नहीं लगेगी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें