क्रिस्टोफर वुड (Christopher Wood) की गिनती दुनिया के जाने-माने एनालिस्ट में होती है। वह ग्लोबल इनवेस्टमेंट बैंक जेफरीज (Jefferies) में इक्विटी स्ट्रैटजी के ग्लोबल हेड हैं। क्रिस्टोफोर वुड हर हफ्ते 'ग्रीड एंड फियर' नाम से एक लेटर जारी करते हैं। इस लेटर को पढ़कर यह पता चलता है कि भारत और चीन जैसे उभरते देशों में निवेश करते समय, क्रिस्टोफोर वुड न तो लालची होते हैं और न ही भयभीत होते हैं। हाल फिलहाल में भारत और चीन के शेयर बाजारों की चाल बिल्कुल अलग रही है। भारतीय स्टॉक्स में इस साल अभी तक भारी तेजी देखी गई है। इसके चलते मिडकैप इंडेक्स इस साल अब तक करीब 55% चढ़ चुका है। वहीं दूसरी ओर से चीन के 300 सबसे बड़े स्टॉक्स का प्रतिनिधित्व करने वाला स्टॉक्स, CSI 300 इस साल अबतक करीब 14% लुढ़का है।
