Get App

Cipla Block Deal: एक बार फिर सिप्ला के प्रमोटर्स बेचेंगे शेयर, इस बार यह फ्लोर प्राइस हुआ है तय

Cipla Block Deal: सिप्ला के प्रमोटर्स ने मई में 2.53 फीसदी हिस्सेदारी 2751 करोड़ रुपये में बेची थी। अब एक बार सामने आ रहा है कि प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी हल्की करने वाले हैं जिसकी फ्लोर प्राइस भी तय हो गई है। जानिए पिछली बार किस भाव पर प्रमोटर्स ने हिस्सेदारी हल्की की थी और इस बार किस भाव पर यह होने वाला है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 29, 2024 पर 8:23 PM
Cipla Block Deal: एक बार फिर सिप्ला के प्रमोटर्स बेचेंगे शेयर, इस बार यह फ्लोर प्राइस हुआ है तय
Cipla Block Deal: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी सिप्ला के प्रमोटर्स कंपनी में अपनी हिस्सेदारी हल्की कर सकते हैं।

Cipla Block Deal: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी सिप्ला के प्रमोटर्स कंपनी में अपनी हिस्सेदारी हल्की कर सकते हैं। सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक सिप्ला के प्रमोटर्स ब्लॉक डील के जरिए इसके 2 हजार करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री कर सकते हैं। ये शेयर सिप्ला बोर्ड पर वाइस-चेयर और नॉन-एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर एमके हमीद के बेटियों समीना हमीद (MK Hamied) और रुमाना हमीद (Rumana Hamied) की योजना कंपनी में 1.72 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की है। इसके लिए फ्लोर प्राइस भी फिक्स हो चुका है।

Cipla Block Deal: फ्लोर प्राइस फिक्स

सिप्ला के ब्लॉक डील के लिए 1442 रुपये प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस फिक्स किया गया है। इस लेन-देन के लिए कोटक सिक्योरिटीज ब्रोकर के तौर पर काम कर सकती है। यह ब्लॉक डील एक क्लीन-कट ट्रेड है यानी कि इससे प्रमोटर्स के अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने के संकेत मिल रहे हैं। इससे पहले मई में भी सिप्ला के प्रमोटर्स ने एनएसई पर ब्लॉक डील के जरिए इसकी 2.53 फीसदी हिस्सेदारी 2751 करोड़ रुपये में बेची थी। एनएसई पर मौजूद ब्लॉक डील के आंकड़ों के मुताबिक प्रमोटर्स ग्रुप एमके हमीद की पत्नी शिरीन हमीद और उनकी दो बेटियों और ओकासा फार्मा प्राइवेट लिमिटेड ने उस समय 1,345 रुपये के भाव पर 2.04 करोड़ शेयर बेचे थे।

कैसी है सेहत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें