Cipla Block Deal: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी सिप्ला के प्रमोटर्स कंपनी में अपनी हिस्सेदारी हल्की कर सकते हैं। सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक सिप्ला के प्रमोटर्स ब्लॉक डील के जरिए इसके 2 हजार करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री कर सकते हैं। ये शेयर सिप्ला बोर्ड पर वाइस-चेयर और नॉन-एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर एमके हमीद के बेटियों समीना हमीद (MK Hamied) और रुमाना हमीद (Rumana Hamied) की योजना कंपनी में 1.72 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की है। इसके लिए फ्लोर प्राइस भी फिक्स हो चुका है।