Get App

कोल इंडिया ने ₹16,500 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए की पार्टनरशिप, क्या शेयरों पर भी दिखेगा असर

Coal India ने ₹16,500 करोड़ के थर्मल पावर प्लांट के लिए DVC के साथ पार्टनरशिप की है। यह प्रोजेक्ट झारखंड में लगेगा और कंपनी की विस्तार रणनीति का हिस्सा है। क्या इससे शेयरों को भी बूस्ट मिलेगा?

Curated By: Suneel Kumarअपडेटेड Apr 21, 2025 पर 7:54 PM
कोल इंडिया ने ₹16,500 करोड़ के प्रोजेक्ट के लिए की पार्टनरशिप, क्या शेयरों पर भी दिखेगा असर
कोल इंडिया के शेयर सोमवार (21 अप्रैल) को 0.46% की बढ़त के साथ 400.70 रुपये पर बंद हुए।

कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने सोमवार को जानकारी दी कि उसने दामोदर वैली कॉरपोरेशन (DVC) के साथ साझेदारी की है। इस पार्टनरशिप का मकसद झारखंड में 1,600 मेगावाट (2x800 MW) की अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट की स्थापना करना है। इस प्रोजेक्ट में कुल ₹16,500 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है।

यह ब्राउनफील्ड प्रोजेक्ट चंद्रपुरा थर्मल पावर स्टेशन (CTPS) का विस्तार होगा, जिसकी मौजूदा क्षमता 2x250 मेगावाट है।

कोल इंडिया और DVC के बीच MoU

कोल इंडिया और DVC की साझेदारी को लेकर दोनों सरकारी उपक्रमों के बीच गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन (MoU) पर 21 अप्रैल को कोलकाता में हस्ताक्षर किया गया। DVC पश्चिम बंगाल और झारखंड में सक्रिय एक प्रमुख पावर यूटिलिटी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें