Get App

Market Valuation of Top Companies: सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 6 का m-cap ₹1.85 लाख करोड़ बढ़ा, LIC को सबसे ज्यादा फायदा

Top 10 Companies' Market Valuation: सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 62,008.68 करोड़ रुपये घटकर 20,41,821.06 करोड़ रुपये रह गया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मार्केट कैप 30,826.1 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 15,87,598.71 करोड़ रुपये हो गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 28, 2024 पर 11:18 AM
Market Valuation of Top Companies: सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 6 का m-cap ₹1.85 लाख करोड़ बढ़ा, LIC को सबसे ज्यादा फायदा
सप्ताह के दौरान LIC का मार्केट कैप 44,907.49 करोड़ रुपये बढ़कर 7,46,602.73 करोड़ रुपये हो गया।

सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 6 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,85,186.51 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और इंफोसिस रहीं। पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 728.07 अंक या 0.90 प्रतिशत चढ़ गया। सप्ताह के दौरान LIC का मार्केट कैप 44,907.49 करोड़ रुपये बढ़कर 7,46,602.73 करोड़ रुपये हो गया। इंफोसिस का मार्केट कैप 35,665.92 करोड़ रुपये बढ़कर 7,80,062.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इसी तरह ITC का मार्केट कैप 35,363.32 करोड़ रुपये बढ़कर 6,28,042.62 करोड़ रुपये, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का 30,826.1 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 15,87,598.71 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 30,282.99 करोड़ रुपये बढ़कर 8,62,211.38 करोड़ रुपये और HDFC Bank का 8,140.69 करोड़ रुपये बढ़कर 12,30,842.03 करोड़ रुपये हो गया।

बाकी 4 कंपनियों को कितना नुकसान

इस रुख के उलट Reliance Industries का बाजार पूंजीकरण 62,008.68 करोड़ रुपये घटकर 20,41,821.06 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह ICICI Bank का मार्केट कैप 28,511.07 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 8,50,020.53 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का 23,427.1 करोड़ रुपये घटकर 7,70,149.39 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 3,500.89 करोड़ रुपये घटकर 6,37,150.41 करोड़ रुपये पर आ गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें