Get App

Currency Check : 40 पैसे गिरकर बंद हुआ रुपया, USDINR हाजिर भाव 85.60 - 86.50 रुपए के रेंज में रहने की उम्मीद

Dollar Vs Rupee : रुपये के लिए बाजार की धारणा नकारात्मक बनी हुई है। खासकर अमेरिका द्वारा रिसीप्रोकल टैरिफ लगाए जाने के बाद धारणा और खराब हुई है। इसके कारण भारतीय मुद्रा 21 मार्च के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर आ गई है। शॉर्ट टर्म में, USD/INR एक्सचेंज रेट 86.50 अंक से ऊपर जा सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 08, 2025 पर 5:28 PM
Currency Check : 40 पैसे गिरकर बंद हुआ रुपया, USDINR हाजिर भाव 85.60 - 86.50 रुपए के रेंज में रहने की उम्मीद
Currency Exchange : रुपया इस महीने अपने एशियाई समकक्ष मुद्राओं के बीच सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली मुद्रा के रूप में उभरा है

Forex Market : भारतीय रुपया मंगलवार को 40 पैसे गिरकर 86.24 प्रति डॉलर पर बंद हुआ है। जबकि सोमवार को यह 85.84 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार का कहना है कि भारतीय रुपये में आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गिरावट दखने को मिली। जिसका मुख्य कारण आयातकों की ओर से डॉलर की मजबूत मांग और भारतीय इक्विटी बाजारों से विदेशी फंडों का लगातार बाहर जाना रहा है। नतीजतन, रुपया इस महीने अपने एशियाई समकक्ष मुद्राओं के बीच सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली मुद्रा के रूप में उभरा है।

दिलीप परमार ने आगे कहा कि रुपये के लिए बाजार की धारणा नकारात्मक बनी हुई है। खासकर अमेरिका द्वारा रिसीप्रोकल टैरिफ लगाए जाने के बाद धारणा और खराब हुई है। इसके कारण भारतीय मुद्रा 21 मार्च के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर आ गई है। शॉर्ट टर्म में, USD/INR एक्सचेंज रेट 86.50 अंक से ऊपर जा सकती है। वहीं, 85.60 रुपए के आसपास इसे सपोर्ट मिलने की संभावना है।

भारतीय इक्विटी इंडेक्स 8 अप्रैल को मजबूत रुख के साथ बंद हुए हैं और निफ्टी 22,500 पर पहुंच गया है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,089.18 अंक या 1.49 प्रतिशत बढ़कर 74,227.08 पर और निफ्टी 374.25 अंक या 1.69 प्रतिशत बढ़कर 22,535.85 पर बंद हुआ है। आज लगभग 2968 शेयरों में तेजी आई, 843 शेयरों में गिरावट आई और 115 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें