Forex Market : भारतीय रुपया मंगलवार को 40 पैसे गिरकर 86.24 प्रति डॉलर पर बंद हुआ है। जबकि सोमवार को यह 85.84 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार का कहना है कि भारतीय रुपये में आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गिरावट दखने को मिली। जिसका मुख्य कारण आयातकों की ओर से डॉलर की मजबूत मांग और भारतीय इक्विटी बाजारों से विदेशी फंडों का लगातार बाहर जाना रहा है। नतीजतन, रुपया इस महीने अपने एशियाई समकक्ष मुद्राओं के बीच सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली मुद्रा के रूप में उभरा है।