Dollar Vs Rupee : डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया सोमवार के 87.33 के क्लोजिंग के मुकाबले मंगलवार को 12 पैसे बढ़कर 87.21 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है। मिरे एसेट शेयरखान में अनुसंधान विश्लेषक अनुज चौधरी का कहना है कि अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और अमेरिकी 10 ईयर ट्रेजरी यील्ड में गिरावट के कारण आज भारतीय रुपया आज पॉजिटिव रुझान के साथ कारोबार करता दिखा। कच्चे तेल की कमजोर कीमतों और पॉजिटिव घरेलू बाजारों ने भी रुपये को सहारा दिया। हालांकि, एफआईआई की निकासी के चलते रुपए में तेज बढ़त नहीं हो पाई।