Get App

Currency Check : रुपया 12 पैसे बढ़त के साथ हुआ बंद, 86.95-87.40 रुपये के दायरे में रह सकता है USDINR स्पॉट प्राइस

Forex Market : उम्मीद है कि अमेरिकी डॉलर इंडजेक्स में कमजोरी और घरेलू बाजारों में सुधार के कारण रुपया थोड़ा सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। हालांकि,अमेरिकी टैरिफ के मुद्दे पर अनिश्चितता और एफआईआई की बिकवाली से रुपए में किसी तेज बढ़त की उम्मीद नहीं है। आगे ट्रेडर्स की नजर अमेरिका से JOLTS जॉब ओपनिंग डेटा पर रहेगी। इस सप्ताह अमेरिका और भारत के महंगाई आंकड़े भी आएंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 11, 2025 पर 5:08 PM
Currency Check : रुपया 12 पैसे बढ़त के साथ हुआ बंद, 86.95-87.40 रुपये के दायरे में रह सकता है USDINR स्पॉट प्राइस
Dollar Rupee : करेंसी बाजार की तरह ही इक्विटी बाजार में भी आज स्थिति सुधरती दिखी। 11 मार्च को उतार-चढ़ाव भरे सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स सपाट बंद हुए हैं

Dollar Vs Rupee : डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया सोमवार के 87.33 के क्लोजिंग के मुकाबले मंगलवार को 12 पैसे बढ़कर 87.21 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है। मिरे एसेट शेयरखान में अनुसंधान विश्लेषक अनुज चौधरी का कहना है कि अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और अमेरिकी 10 ईयर ट्रेजरी यील्ड में गिरावट के कारण आज भारतीय रुपया आज पॉजिटिव रुझान के साथ कारोबार करता दिखा। कच्चे तेल की कमजोर कीमतों और पॉजिटिव घरेलू बाजारों ने भी रुपये को सहारा दिया। हालांकि, एफआईआई की निकासी के चलते रुपए में तेज बढ़त नहीं हो पाई।

उम्मीद है कि अमेरिकी डॉलर इंडजेक्स में कमजोरी और घरेलू बाजारों में सुधार के कारण रुपया थोड़ा सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। हालांकि,अमेरिकी टैरिफ के मुद्दे पर अनिश्चितता और एफआईआई की बिकवाली से रुपए में किसी तेज बढ़त की उम्मीद नहीं है। आगे ट्रेडर्स की नजर अमेरिका से JOLTS जॉब ओपनिंग डेटा पर रहेगी। इस सप्ताह अमेरिका और भारत के महंगाई आंकड़े भी आएंगे। इससे पहले निवेशक सतर्क रह सकते हैं। USDINR स्पॉट प्राइस के 86.95 रुपये से 87.40 रुपये के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है।

करेंसी बाजार की तरह ही इक्विटी बाजार में भी आज स्थिति सुधरती दिखी। 11 मार्च को उतार-चढ़ाव भरे सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स सपाट बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 12.85 अंक या 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,102.32 पर और निफ्टी 37.60 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,497.90 पर बंद हुआ है। बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा। लेकिन मिलेजुले संकेतों के बीच बाजार थोड़ा बढ़त के साथ बंद हुआ। कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण शुरुआत में बाजार में गिरावट देखने को मिला। लेकिन चुनिंदा हैवीवेट शेयरों में आई खरीदारी ने नुकसान की भरपाई करने में सहायता की । नतीजतन, निफ्टी 0.17% की बढ़त के साथ 22,497.90 पर बंद हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें