Get App

Dollar Vs Rupee : रुपया 40 पैसे मजबूत होकर 85.97 पर हुआ बंद, USDINR स्पॉट प्राइस 85.80-86.25 रुपये के बीच रहने की उम्मीद

Forex trade: घरेलू बाजारों में तेज उछाल और एफआईआई के नए निवेश के कारण आज लगातार छठे कारोबारी सत्र में भारतीय रुपये में तेजी दर्ज की गई। हालांकि,अमेरिकी डॉलर में उछाल और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के कारण बढ़त सीमित रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 21, 2025 पर 4:55 PM
Dollar Vs Rupee : रुपया 40 पैसे मजबूत होकर 85.97 पर हुआ बंद, USDINR स्पॉट प्राइस 85.80-86.25 रुपये के बीच रहने की उम्मीद
Currency Exchange : तेल कीमतों में स्थिरता डॉलर इंडेक्स में गिरावट और केंद्रीय बैंक लिक्विडिटी सपोर्ट के साथ-साथ विदेशी मुद्रा बाजार में आरबीआई के हस्तक्षेप सहित कई कारकों के चलते भारतीय रुपया इस हफ्ते एक प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है

Forex Market : डॉलर के मुकाबल रुपया आज 40 पैसे मजबूत होकर 85.97 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपया आज निचले स्तर से करीब 35 पैसे मजबूत होकर बंद हुआ है। डॉलर का भाव 86 रुपए प्रति डॉलर के नीचे फिसल गया है। आज रुपया करीब 10 हफ्ते की ऊंचाई पर कारोबार करता दिखा है। यह 10 जनवरी के बाद रुपये का सर्वश्रेष्ठ स्तर है,जब यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.9738 के करीब कारोबार करता दिखा था।

मिरे एसेट शेयरखान में अनुसंधान विश्लेषक अनुज चौधरी का कहना है कि घरेलू बाजारों में तेज उछाल और एफआईआई के नए निवेश के कारण आज लगातार छठे कारोबारी सत्र में भारतीय रुपये में तेजी दर्ज की गई। हालांकि,अमेरिकी डॉलर में उछाल और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के कारण बढ़त सीमित रही।

उम्मीद है कि घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती और एफआईआई के नए निवेश के कारण रुपया मजबूत होगा। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से तेज उछाल पर लगाम लग सकती है। USDINR की हाजिर कीमत 85.80 रुपये से 86.25 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा यूएसडी/आईएनआर खरीद/बिक्री स्वैप नीलामी के जरिए से उपलब्ध कराई गई डॉलर लिक्विडिटी और केंद्रीय बैंक के नियमित हस्तक्षेप के कारण पिछले कुछ सत्रों से भारतीय रुपया मजबूत हो रहा है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक अकेले इस सप्ताह रुपया 1.1 फीसदी मजबूत हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें