Forex Market : डॉलर के मुकाबल रुपया आज 40 पैसे मजबूत होकर 85.97 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपया आज निचले स्तर से करीब 35 पैसे मजबूत होकर बंद हुआ है। डॉलर का भाव 86 रुपए प्रति डॉलर के नीचे फिसल गया है। आज रुपया करीब 10 हफ्ते की ऊंचाई पर कारोबार करता दिखा है। यह 10 जनवरी के बाद रुपये का सर्वश्रेष्ठ स्तर है,जब यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.9738 के करीब कारोबार करता दिखा था।