Dollar Vs Rupee : आंकड़ों से मिल सपोर्ट ट्रंप के टैरिफ टैंट्रम से मिले सपोर्ट के चलते डॉलर में मजबूती आई है। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया आज 12 पैसे कमजोर होकर 85.76 के स्तर पर बंद हुआ है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार का कहना है कि भारतीय रुपये ने अपनी नौ दिन की बढ़त का सिलसिला तोड़ दिया। इससे संकेत मिलता है कि बाजार में जोखिम से बचने की धारणा हावी हो गई है। आयातकों की ओर से डॉलर की बढ़ती मांग और दुनिया की बड़ी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में तेजी आने के कारण रुपये पर दबाव पड़ा।