Get App

Currency Check : डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे कमजोर होकर 85.76 के स्तर पर हुआ बंद

Forex Market : भारतीय रुपये ने अपनी नौ दिन की बढ़त का सिलसिला तोड़ दिया। इससे संकेत मिलता है कि बाजार में जोखिम से बचने की धारणा हावी हो गई है। आयातकों की ओर से डॉलर की बढ़ती मांग और दुनिया की बड़ी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में तेजी आने के कारण रुपये पर दबाव पड़ा

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 25, 2025 पर 5:15 PM
Currency Check : डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे कमजोर होकर 85.76 के स्तर पर हुआ बंद
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनके द्वारा लगाए गए सभी टैरिफ 2 अप्रैल को लागू नहीं किए जाएंगे। इसमें कुछ देशों को छूट मिल सकती है। उनके इस बयान से अमेरिकी ग्रोथ में सुस्ती से जुड़ी आशंकाएं कुछ कम हुई हैं

Dollar Vs Rupee : आंकड़ों से मिल सपोर्ट ट्रंप के टैरिफ टैंट्रम से मिले सपोर्ट के चलते डॉलर में मजबूती आई है। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया आज 12 पैसे कमजोर होकर 85.76 के स्तर पर बंद हुआ है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार का कहना है कि भारतीय रुपये ने अपनी नौ दिन की बढ़त का सिलसिला तोड़ दिया। इससे संकेत मिलता है कि बाजार में जोखिम से बचने की धारणा हावी हो गई है। आयातकों की ओर से डॉलर की बढ़ती मांग और दुनिया की बड़ी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में तेजी आने के कारण रुपये पर दबाव पड़ा।

दिलीप परमार ने आगे कहा कि आने वाले दिनों में वित्त वर्ष के अंत के करीब हमें बाजार में कुछ बारगेन बाइंग देखने को मिल सकती है। तकनीकी नजरिए से, USD/INR जोड़ी को 85.40 के स्तर पर सपोर्ट है। वहीं, इसके लिए 86.25 के स्तर पर रेजिस्टेंस दिख रहा है। मंगलवार को सुबह-सुबह डॉलर तीन हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अमेरिका मजबूत सर्विस आंकड़ों और टैरिफ के मोर्चे पर सतर्क रवैये के बाद डॉलर आज पूरे दिन मजबूत रहा।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनके द्वारा लगाए गए सभी टैरिफ 2 अप्रैल को लागू नहीं किए जाएंगे। इसमें कुछ देशों को छूट मिल सकती है। उनके इस बयान से अमेरिकी ग्रोथ में सुस्ती से जुड़ी आशंकाएं कुछ कम हुई। इससे वॉल स्ट्रीट के मूड को भी सुधारने में मदद मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें