Daily Voice : वर्तमान आर्थिक स्थितियों और अमेरिका में मंदी की आशंका गहराने के साथ ही हमें इस बात के लिए तैयार रहना चाहिए की दूसरी तिमाही के नतीजों के दौरान आईटी कंपनियों की मैनेजमेंट कमेंट्री में हमें सतर्क नजरिया देखने को मिल सकता है। ये बातें टाटा म्यूचुअल फंड के सीनियर फंड मैनेजर चंद्रप्रकाश पडियार ने कही हैं। उन्होंने आगे कहा कि गैर-जरूरी खर्चों में लगातार गिरावट के साथ पिछली कुछ तिमाहियों से आईटी कंपनियों के मैनेजमेंट की कमेंट्री में सतर्क नजरिया देखने को मिल रहा। यहा आगे भी जारी रहने की संभावना है। ब्लूमबर्ग के एक सर्वे से भी पता चलता है कि वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में आईटी कंपनियों के नतीजे कमजोर रह सकते हैं।