Daily Voice : फार्मा सेक्टर के नतीजे काफी अच्छ रहने की उम्मीद। हम फार्मा को लेकर बुलिश बने हुए है। इस सेक्टर के मार्जिन में बढ़ोतरी जारी है। इसके अलावा सीमेंट, स्टील और 5G वाले शेयर भी अच्छे लग रहे हैं। इसमें लगातार निवेश कर रहे हैं। ये बातें मनीकंट्रोल के साथ एक साक्षात्कार में ग्रीन पोर्टफोलियो के फाउंडर दिवम शर्मा ने कही हैं। शेयर बाजारों में इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट का 13 सालों से ज्यादा का अनुभव रखने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवम का कहना है कि वे आईटी पर अंडरवेट हैं। आईटी कंपनियों की टिप्पणी से संकेत मिलता है कि आने वाली तिमाहियों में आईटी सेक्टर और ज्यादा तनाव आने वाला है।