Get App

Daily Voice : ग्रीन पोर्टफोलियो के दिवम शर्मा को फार्मा शेयरों में दिख रहे कमाई के मौके, जानिए और कहां है इनकी नजर

Daily Voice : दिवाम शर्मा का कहना है कि चुनाव नजदीक हैं। 5 राज्यों के नतीजे आगामी आम चुनावों के लिए दिशा तय करेंगे। ये शॉर्ट में बाजार को परेशान कर सकते हैं। इसके अलावा, एफआईआई अभी भी बिकवाली कर रहे हैं। इन कारणों से बाजार में हाल के दिनों में गिरावट आई है। आने वाले हफ्तों में बाजार में और वोलैटिलिटी देखने को मिल सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 31, 2023 पर 2:50 PM
Daily Voice : ग्रीन पोर्टफोलियो के दिवम शर्मा को फार्मा शेयरों में दिख रहे कमाई के मौके, जानिए और कहां है इनकी नजर
Daily Voice : दिवम ने आगे कहा कि हालिया गिरावट के बाद ब्रॉडर मार्केट का वैल्यूशन पहले की तुलना में सस्ता हो गया है। ऐसे में अगस्त की तुलना में इस समय निवेश के ज्यादा मौके दिख रहे हैं

Daily Voice : फार्मा सेक्टर के नतीजे काफी अच्छ रहने की उम्मीद। हम फार्मा को लेकर बुलिश बने हुए है। इस सेक्टर के मार्जिन में बढ़ोतरी जारी है। इसके अलावा सीमेंट, स्टील और 5G वाले शेयर भी अच्छे लग रहे हैं। इसमें लगातार निवेश कर रहे हैं। ये बातें मनीकंट्रोल के साथ एक साक्षात्कार में ग्रीन पोर्टफोलियो के फाउंडर दिवम शर्मा ने कही हैं। शेयर बाजारों में इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट का 13 सालों से ज्यादा का अनुभव रखने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवम का कहना है कि वे आईटी पर अंडरवेट हैं। आईटी कंपनियों की टिप्पणी से संकेत मिलता है कि आने वाली तिमाहियों में आईटी सेक्टर और ज्यादा तनाव आने वाला है।

बाजार पर बात करते हुए दिवम ने कहा कि इज़राइल और गाजा के संघर्ष में और ज्यादा देशों के शामिल होने की संभावना के चलते बाजार में वोलैटिलिटी बढ़ सकती है। बाजार में हाई यील्ड का माहौल लंबे समय तक बने रहने की उम्मीद है। कैलेंडर ईयर 2024-25 की दूसरी छमाही से पहले ब्याज दर में कटौती की कोई संभावना नहीं है।

दिवम शर्मा का कहना है कि चुनाव नजदीक हैं। 5 राज्यों के नतीजे आगामी आम चुनावों के लिए दिशा तय करेंगे। ये शॉर्ट में बाजार को परेशान कर सकते हैं। इसके अलावा, एफआईआई अभी भी बिकवाली कर रहे हैं। इन कारणों से बाजार में हाल के दिनों में गिरावट आई है। आने वाले हफ्तों में बाजार में और वोलैटिलिटी देखने को मिल सकती है।

दिवम ने आगे कहा कि हालिया गिरावट के बाद ब्रॉडर मार्केट का वैल्यूशन पहले की तुलना में सस्ता हो गया है। ऐसे मेंअगस्त की तुलना में इस समय निवेश के ज्यादा मौके दिख रहे हैं। इस समय की आईपीओ लाइन में लगे हुए हैं। इसमें मेन बोर्ड पर या एसएमई दोनों सेगमेंट के आईपीओ शामिल है। इसमें से कुछ कंपनियों के बिजनेस मॉडल काफी अच्छे हैं। इसमें से कुछ काफी अच्छे भाव पर आ रहे हैं हमें इन पर नजर रखनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें