Get App

यूनियन एसेट मैनेजमेंट के हार्दिक बोरा इंडस्ट्रियल स्पेस को लेकर हैं बुलिश, जानिए और कहां है उनकी पारखी नजर

Daily Voice:फाइनेंशियल सेक्टर का 14 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले हार्दिक बोरा इंडस्ट्रियल सेक्टर को लेकर बुलिश हैं। मनीकंट्रोल के साथ हुई बतचीत में उन्होंने कहा कि देश में प्राइवेट सेक्टर की कंपनियां भी विस्तार पर निवेश बढ़ा रही हैं। इसके साथ ही फिजिकल और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्टर में लगातार हो रही ग्रोथ के चलते भारत मैन्युफैक्चरिंग में अपनी मजबूत पहचान बनाने के लिए अग्रसर है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jul 04, 2023 पर 6:09 PM
यूनियन एसेट मैनेजमेंट के हार्दिक बोरा इंडस्ट्रियल स्पेस को लेकर हैं बुलिश, जानिए और कहां है उनकी पारखी नजर
हार्दिक बोरा ने कहा कि वे खपत से जुड़े हाई टिकट स्टॉक्स पर बुलिश हैं। जिनमें रियल एस्टेट भी शामिल हैं। पिछले एक दशक के कमजोर प्रदर्शन के बाद रियल एस्टेट में औसत से ज्यादा ग्रोथ की संभावना दिखा रहा है

Daily Voice: यूनियन एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Union Asset Management Company) के हार्दिक बोरा का मानना है कि भारत ग्लोबल सप्लाई चेन के एक बड़े खिलाड़ी के तौर पर उभर रहा है। इंफ्रास्ट्रक्चर पर बढ़ते फोकस और पीएलआई जैसी स्कीम से मैन्युफैक्चरिंग और इंडस्ट्रियल सेक्टर को जबरदस्त पुश मिल रहा है। फाइनेंशियल सेक्टर का 14 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले हार्दिक बोरा इंडस्ट्रियल सेक्टर को लेकर बुलिश हैं। मनीकंट्रोल के साथ हुई बतचीत में उन्होंने कहा कि देश में प्राइवेट सेक्टर की कंपनियां भी विस्तार पर निवेश बढ़ा रही हैं। इसके साथ ही फिजिकल और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्टर में लगातार हो रही ग्रोथ के चलते भारत मैन्युफैक्चरिंग में अपनी मजबूत पहचान बनाने के लिए अग्रसर है।

इकोनॉमी देगी पॉजिटिव सरप्राइज

आगे भारत की ग्रोथ रेट तमाम विकसित और विकासशील देशों से ज्यादा रहेगी। सरकार द्वारा नीतियों में पॉजिटिव बदलाव के चलते आगे हमारी इकोनॉमी पॉजिटिव सरप्राइज दे सकती है। बाजार पर बात करते हुए हार्दिक बोरा ने कहा कि वे खपत से जुड़े हाई टिकट स्टॉक्स पर बुलिश हैं। जिनमें रियल एस्टेट भी शामिल हैं। पिछले एक दशक के कमजोर प्रदर्शन के बाद रियल एस्टेट में औसत से ज्यादा ग्रोथ की संभावना दिखा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें