Get App

Daily Voice : US 10-ईयर बॉन्ड यील्ड जल्द छू सकता है 5.3% का स्तर, इंफ्रा, ऑटो और मेटल शेयरों में है दम

Daily Voice : इक्विटी और कैपिटल मार्केट का 21 सालों से ज्यादा का अनुभव रखने वाले ऋषि कोहली का कहना है कि अगर लॉन्ग टर्म टेक्निकल और सिक्लिकल नजरिए से देखें तो लगता है कि US टेन ईयर बॉन्ड यील्ड 5.3 फीसदी तक जाती दिख सकती है। ऋषि कोहली का ये भी मानना है कि ग्लोबल मार्केट की अनिश्चितता कुछ और महीनों तक जारी रहेगी। इसके चलते बाजारों में बढ़ती और घटती वोलैटिलिटी के साथ-साथ सेक्टर रोटेशन जारी रहेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 26, 2023 पर 11:25 AM
Daily Voice : US 10-ईयर बॉन्ड यील्ड जल्द छू सकता है 5.3% का स्तर, इंफ्रा, ऑटो और मेटल शेयरों में है दम
Daily Voice : ऋषि कोहली का मानना ​​है कि आईटी सेक्टर के फेंडमेंटल और टेक्निकल पैमाने पर मजबूत शेयरों में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश करके अल्फा रिटर्न कमाया जा सकता है

Daily Voice : इक्विटी बाजारों में लंबे समय तक अनिश्चितता बने रहने की संभावना काफी ज्यादा है। जिसके परिणामस्वरूप बाजार ऊपर नीचे होता रहेगा। इसके साथ ही इसमें सेक्टर रोटेशन भी जारी रहेगा। ये बातें मनी कंट्रोल के साथ हुए एक बातचीत में इनक्रेड अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट्स में सीआईओ,हेज फंड स्ट्रैटेजीज ऋषि कोहली ने कही हैं। आईटी सेक्टर पर बात करते हुए ऋषि कोहली ने कहा कि सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद इस सेक्टर में मजबूत और कमजोर शेयरों को पहचानना आसान हो गया है। उनका मानना ​​है कि आईटी सेक्टर के फेंडमेंटल और टेक्निकल पैमाने पर मजबूत शेयरों में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश करके अल्फा रिटर्न (बेंच मार्क इंडेक्स से बेहतर रिटर्न) कमाया जा सकता है। वहीं, उन आईटी शेयरों से निकलने की सलाह होगी जो फेंडमेंटल और टेक्निकल पैमाने पर कमजोर दिख रहे हैं।

इक्विटी और कैपिटल मार्केट का 21 सालों से ज्यादा का अनुभव रखने वाले ऋषि कोहली का कहना है कि अगर लॉन्ग टर्म टेक्निकल और सिक्लिकल नजरिए से देखें तो लगता है कि US टेन ईयर बॉन्ड यील्ड 5.3 फीसदी तक जाती दिख सकती है। ऋषि कोहली का ये भी मानना है कि ग्लोबल मार्केट की अनिश्चितता कुछ और महीनों तक जारी रहेगी। इसके चलते बाजारों में बढ़ती और घटती वोलैटिलिटी के साथ-साथ सेक्टर रोटेशन जारी रहेगा। इस दौरान लॉन्ग और शॉर्ट दोनों तरह की रणनीति अपनाते हुए वोलेटाइल बाजार में अच्छी कमाई के मौके होंगे। ऋषि कोहली का ये भी मानना है कि यूएस फेड लंबे समय तक ब्याज दरों के ऊंचे स्तरों में बनाए रखेगा। साथ ही इसमें अभी और बढ़त भी देखने को मिल सकती है।

ट्रेड स्पॉटलाइट : अम्बर एंटरप्राइजेज, टाटा टेलीसर्विसेज और टाटा एलेक्सी में अब क्या हो ट्रेडिंग रणनीति?

इस बातचीत में ऋषि कोहली ने आगे कहा कि वे वर्तमान में इंफ्रा, ऑटो, एफएमसीजी और मेटल शेयरों को लेकर बुलिश हैं। आईटी सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि दूसरी तिमाही में इनके नतीजे मिलेजुले रहे हैं। कुछ कंपनियां उम्मीदों पर खरी उतरीं या उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करती दिखीं। जबकि कुछ ने निराश किया। यही तस्वीर इनके लॉन्ग टर्म टेक्निकल चार्ट पर भी देखने को मिल रही है। यहां आईटी सेक्टर के कुछ शेयर तेजी के ठोस संकेत दे रहे हैं और ऑलटाइम हाई या उसके करीब हैं। जबकि कुछ शेयर सुस्त से निगेटिव तस्वीर पेश कर रहे हैं। सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद इस सेक्टर में मजबूत और कमजोर शेयरों को पहचानना आसान हो गया है। उनका मानना ​​है कि आईटी सेक्टर के फेंडमेंटल और टेक्निकल पैमाने पर मजबूत शेयरों में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश करके अल्फा रिटर्न (बेंच मार्क इंडेक्स से बेहतर रिटर्न) कमाया जा सकता है। वहीं, उन आईटी शेयरों से निकलने की सलाह होगी जो फेंडमेंटल और टेक्निकल पैमाने पर कमजोर दिख रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें