Daily Voice : इक्विटी बाजारों में लंबे समय तक अनिश्चितता बने रहने की संभावना काफी ज्यादा है। जिसके परिणामस्वरूप बाजार ऊपर नीचे होता रहेगा। इसके साथ ही इसमें सेक्टर रोटेशन भी जारी रहेगा। ये बातें मनी कंट्रोल के साथ हुए एक बातचीत में इनक्रेड अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट्स में सीआईओ,हेज फंड स्ट्रैटेजीज ऋषि कोहली ने कही हैं। आईटी सेक्टर पर बात करते हुए ऋषि कोहली ने कहा कि सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद इस सेक्टर में मजबूत और कमजोर शेयरों को पहचानना आसान हो गया है। उनका मानना है कि आईटी सेक्टर के फेंडमेंटल और टेक्निकल पैमाने पर मजबूत शेयरों में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश करके अल्फा रिटर्न (बेंच मार्क इंडेक्स से बेहतर रिटर्न) कमाया जा सकता है। वहीं, उन आईटी शेयरों से निकलने की सलाह होगी जो फेंडमेंटल और टेक्निकल पैमाने पर कमजोर दिख रहे हैं।