DCM Shriram Industries अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देगी। इसका फैसला कंपनी के बोर्ड ने 28 मार्च की मीटिंग में लिया। शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में कहा गया है कि डिविडेंड का पेमेंट 30 दिनों के अंदर कर दिया जाएगा। रिकॉर्ड डेट 4 अप्रैल 2025 रखी गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
