HAL Dividend 2025: हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के बोर्ड की अगले हफ्ते शुक्रवार 27 जून को अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में वित्त वर्ष 2025 के लिए फाइनल डिविडेंड पर फैसला होगा। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। हालांकि रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं हुआ है। इससे पहले वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ₹38 का अंतरिम डिविडेंड बांट चुकी है। इस ऐलान का शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखा। दिन के आखिरी में यह बीएसई पर 1.46% की बढ़त के साथ ₹4971.95 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.69% उछलकर ₹4982.95 पर पहुंच गया था।