Get App

HAL Dividend 2025: अगले हफ्ते खास दिन के लिए रहें तैयार, एचएएल करेगी साल के दूसरे डिविडेंड का ऐलान

HAL Dividend 2025: डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) वर्ष 2018 से लगातार डिविडेंड बांट रही है। इस साल भी कंपनी एक बार फरवरी में डिविडेंड बांट चुकी है और अब दूसरी बार डिविडेंड बांटने की तैयारी है। इस पर अगले हफ्ते इस दिन फैसला होने वाला है। जानिए कब इससे जुड़ा ऐलान होगा और फिर आगे की स्ट्रैटेजी तय करें

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 20, 2025 पर 3:52 PM
HAL Dividend 2025: अगले हफ्ते खास दिन के लिए रहें तैयार, एचएएल करेगी साल के दूसरे डिविडेंड का ऐलान

HAL Dividend 2025: हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के बोर्ड की अगले हफ्ते शुक्रवार 27 जून को अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में वित्त वर्ष 2025 के लिए फाइनल डिविडेंड पर फैसला होगा। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। हालांकि रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं हुआ है। इससे पहले वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ₹38 का अंतरिम डिविडेंड बांट चुकी है। इस ऐलान का शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखा। दिन के आखिरी में यह बीएसई पर 1.46% की बढ़त के साथ ₹4971.95 के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.69% उछलकर ₹4982.95 पर पहुंच गया था।

HAL ने कब-कब शेयरहोल्डर्स को दिया है एक्स्ट्रा बेनेफिट्स?

एचएएल ने कभी बोनस शेयर नहीं जारी किया है, लेकिन वर्ष 2018 से यह डिविडेंड बांट रही है। वर्ष 2023 में कंपनी ने ₹10 की फेस वैल्यू वाले एक शेयर को ₹5-₹5 की फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में तोड़ दिया था।

कैसी है सेहत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें