Defence Stocks: ईरान पर इजराइल के हवाई हमलों के बाद आज 13 जून को डिफेंस कंपनियों के शेयरों में तगड़ी तेजी देखने को मिली। निवेशक उम्मीद कर रहे हैं कि इस ग्लोबल अनिश्चितता के माहौल में डिफेंस इक्विपमेंट्स से जुड़े ऑर्डर में तेजी आ सकती है। इसके चलते डिफेंस कंपनियों के शेयरों में आज काफी खरीदारी देखने को मिल रही है। इस खरीदारी के चलते निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स लगभग 1% चढ़ गया। इसके साथ ही इसमें पिछले दो दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला आज टूट गया।