Get App

रक्षा मंत्री ने 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान बनाने के कार्यक्रम को दी मंजूरी, पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप को मिलेगा बढ़ावा

इस प्रोग्राम के लिए स्वतंत्र रूप से या संयुक्त उद्यम या कंसोर्सियम के रूप में बोली लगाई जा सकती है। रक्षा मंत्रालय का कहना है कि बोली लगाने वाली कंपनी या कंसोर्सियम को भारतीय कंपनी होनी चाहिए जो देश के कानूनों और नियमों का अनुपालन करती हो

MoneyControl Newsअपडेटेड May 27, 2025 पर 2:58 PM
रक्षा मंत्री ने 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान बनाने के कार्यक्रम को दी मंजूरी, पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप को मिलेगा बढ़ावा
मार्च 2024 की एएनआई की एक रिपोर्ट में सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा गया है। पांच सालों के भीतर इसके लगभग पांच प्रोटोटाइप बनाए जाएंगे

भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने और एक घरेलू एयरोस्पेस इंडस्ट्रियल इकोसिस्टम को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को एडवांस मीडियम कॉम्बैक्ट एयरक्रॉफ्ट (एएमसीए) बनाने के प्रोग्राम को मंजूरी दे दी है। एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) इसके लिए इंडस्ट्री के साथ साझेदारी के माध्यम से इस कार्यक्रम को लागू करने के लिए तैयार है। यह मंजूरी और EOI एडवांस मीडियम कॉम्बैक्ट एयरक्रॉफ्ट प्रोटोटाइप विकसित करने की दिशा में पहला कदम है।

रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है इस प्रोग्राम में प्राइवेट और पब्लिक दोनों सेक्टरों को प्रतिस्पर्धी आधार पर समान अवसर प्रदान किया जाएगा। इस प्रोग्राम के लिए प्राइवेट और पब्लिक दोनों सेक्टर की कंपनियां स्वतंत्र रूप से या संयुक्त उद्यम या कंसोर्सियम के रूप में बोली लगा सकेंगी। इसके लिए बोली लगाने वाले कंसोर्सियम, जेवी या कंपनी को देश के कानूनों और नियमों का अनुपालन करने वाली भारतीय कंपनी होनी चाहिए।" सरकार का यह कदम एडवांस मीडियम कॉम्बैक्ट एयरक्रॉफ्ट (AMCA) प्रोटोटाइप विकसित करने के लिए स्वदेशी विशेषज्ञता और क्षमता का दोहन करने की दिशा में एक अहम कदम है। यह प्रोग्राम एयरोस्पेस सेक्टर में आत्मनिर्भरता हासिल करने की दिशा में एक अहम मील का पत्थर साबित होगा।

क्या है एडवांस मीडियम कॉम्बैक्ट एयरक्रॉफ्ट?

बता दें कि एएमसीए या एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट,पांचवीं पीढ़ी का स्टेल्थ और मल्टी रोल लड़ाकू विमान है। इसे भारतीय वायु सेना और नौसेना के लिए भारत में विकसित किया जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें