भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने और एक घरेलू एयरोस्पेस इंडस्ट्रियल इकोसिस्टम को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को एडवांस मीडियम कॉम्बैक्ट एयरक्रॉफ्ट (एएमसीए) बनाने के प्रोग्राम को मंजूरी दे दी है। एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) इसके लिए इंडस्ट्री के साथ साझेदारी के माध्यम से इस कार्यक्रम को लागू करने के लिए तैयार है। यह मंजूरी और EOI एडवांस मीडियम कॉम्बैक्ट एयरक्रॉफ्ट प्रोटोटाइप विकसित करने की दिशा में पहला कदम है।