स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म 'धन (Dhan)' अब देश का दसवां सबसे बड़ा स्टॉक ब्रोकिंग ऐप बन गया है। अगस्त में इसने 60,000 नए इनवेस्टर्स जोड़कर पेटीएम मनी (Paytm Money) को टॉप 10 लिस्ट से बाहर कर दिया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर मौजूद डेटा के मुताबिक, 'धन' के एक्टिव यूजर्स की संख्या अब 7.4 लाख हो गई है। खास बात यह है कि धन के फाउंडर खुद पेटीएम के एक पूर्व एग्जिक्यूटिव प्रवीण जाधव हैं। धन ने साल 2021 में अपने कारोबार की शुरुआत की थी। यह टॉप 10 में जगह बनाने वाला एक और न्यू एज ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म है। Dhan ने अप्रैल से हर महीने औसतन 50,000 से ज्यादा एक्टिव इनवेस्टर्स जोड़े हैं और पिछले पांच महीनों में लगभग 3 लाख नए यूजर्स जोड़े हैं। कंपनी फिलहाल 1.2 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर 10 करोड़ डॉलर की फंडिंग जुटाने की बातचीत कर रही है।