Dividend Stock: लॉजिस्टिक्स सेक्टर की कंपनी VRL Logistics ने अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का इंटरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट पहले 22 नवंबर 2024 थी लेकिन अब इसे रिवाइज कर 29 नवंबर 2024 कर दिया गया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने के चलते ट्रेडिंग हॉलिडे है। इसी को देखते हुए कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट में बदलाव किया है।