Get App

Diwali 2022 Stocks: अगले संवत में एक्सपर्ट्स इन 10 शेयरों पर लगा रहे दांव, 59% तक मिलेगा रिटर्न

Diwali 2022 Stocks: कारोबारियों के लिए दीवाली नए संवत की शुरुआत होती है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 21, 2022 पर 12:58 PM
Diwali 2022 Stocks: अगले संवत में एक्सपर्ट्स इन 10 शेयरों पर लगा रहे दांव, 59% तक मिलेगा रिटर्न
दीवाली से नया संवत शुरू हो रहा है तो घरेलू वेल्थ मैनेजर KR Choksey ने 10 स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसमें फार्मा, फाइनेंस, एफएमसीजी, बैंकिंग और आईटी सेक्टर के स्टॉक्स शामिल हैं।

Diwali 2022 Stocks: कारोबारियों के लिए दीवाली नए संवत की शुरुआत होती है। वैश्विक स्तर पर सख्त मौद्रिक नीतियों और रूस-यूक्रेन की लड़ाई ने भारत समेत दुनिया भर के बाजारों को प्रभावित किया। इसके चलते चालू संवत 2078 में घरेलू मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव रहा। हालांकि अन्य देशों की तुलना में भारतीय बाजार का प्रदर्शन बेहतर रहा और अब तक यह थोड़ा मजबूत हुआ है।

अब दीवाली से नया संवत शुरू होने वाला है तो घरेलू वेल्थ मैनेजर KR Choksey ने 10 स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है। इसमें फार्मा, फाइनेंस, एफएमसीजी, बैंकिंग और आईटी सेक्टर के स्टॉक्स शामिल हैं। इनमें निवेश कर 59 फीसदी मुनाफा हासिल कर सकते हैं।

Aarti Industries

आरती इंडस्ट्रीज स्पेशियलटी केमिकल्स और दवाइयां बनाती है और इसका कारोबार दुनिया भर में फैला हुआ है। इसमें निवेश के लिए 1094 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया गया है जो बीएसई पर मौजूदा भाव 686.80 रुपये से 59 फीसदी अपसाइड है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें