Get App

Muhurat Trading: दिवाली के लिए 10 दमदार शेयर, रिलायंस सिक्योरिटीज ने दी है दांव लगाने की सलाह

Diwali Stocks 2023: दिवाली के शुभ मुहूर्त में अब बस एक दिन बचा है। पिछले कई आर्टिकल में हमने आपको इस खास दिन के लिए दिग्गजों के बताए पसंदीदा शेयर बताएं है। इसी कड़ी में आज हम आपको बता रहे रिलायंस सिक्योरिटीज के बताएं 10 शेयरों को, जिन्हें आप इस दिवाली खरीद सकते हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 10, 2023 पर 10:34 PM
Muhurat Trading: दिवाली के लिए 10 दमदार शेयर, रिलायंस सिक्योरिटीज ने दी है दांव लगाने की सलाह
रिलायंस सिक्योरिटीज के मुताबिक इन शेयरों पर करीब 27% तक रिटर्न मिलने की उम्मीद है

Diwali Stocks 2023: दिवाली के शुभ मुहूर्त में अब बस एक दिन बचा है। कई निवेशकों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार है। हो भी क्यों न हो, इस दिन उन्हें नए संवत के शुभ मुहूर्त में शेयर खरीदने का मौका मिलता है। हमने पिछले कई आर्टिकल में आपको इस खास दिन के लिए दिग्गजों के बताए पसंदीदा शेयर बताएं है। इसी कड़ी में आज हम आपको बता रहे रिलायंस सिक्योरिटीज के बताएं 10 शेयरों को, जिन्हें आप इस दिवाली खरीद सकते हैं। ब्रोकरेज की मानें तो इन शेयरों पर करीब 27% तक रिटर्न मिलने की उम्मीद है। तो फिर देर किस बात की, आइए इन शेयरों को एक-एक कर जानते हैं-

1. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

रिलायंस सिक्योरिटीज ने इसे 1,775 रुपये के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह इसके मौजूदा भाव से करीब 19% अधिक है। ब्रोकरेज का मानना है कि HDFC के साथ मर्जर पूरा होने के बाद बैंक के पास अब अपने स्केल को बढ़ाने और कई रिटेल सेगमेंट में उपस्थिति मजबूत करने का मौका है।

2. एलटीआईमाइंडट्री (LTIMindtree)

कंपनी का ऑर्डर बुक मजबूत है और इसके एक्टिव क्लाइंट्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन पिछले कुछ सालों से 18% से ऊपर बना हुआ है। यह सब देखते हुए रिलायंस सिक्योरिटीज ने इसे 5,925 रुपये के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह इसके मौजूदा भाव से करीब 15% अधिक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें