Get App

Muhurat trading 2024: कितने बजे शुरू होगी मुहूर्त ट्रेडिंग? कभी-कभी ट्रेड करने वाले भी क्यों करते हैं इस दिन का इंतजार?

Diwali Muhurat trading 2024: रोशनी के पर्व दीवाली पर स्टॉक मार्केट में बंद तो रहता है लेकिन एक घंटे के लिए कारोबार के लिए जरूर खुलता है। इस एक घंटे के लिए जो स्टॉक मार्केट खुलता है, उसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहते हैं और इसके लिए टाइमिंग मुहूर्त के हिसाब से हर साल फिक्स किया जाता है। दीवाली के मौके पर जब लक्ष्मी-गणेश की पूजा होती है तो उस समय मार्केट में माता लक्ष्मी की कृपा के लिए ट्रेडिंग विडों खोला जाता है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 30, 2024 पर 4:01 PM
Muhurat trading 2024: कितने बजे शुरू होगी मुहूर्त ट्रेडिंग? कभी-कभी ट्रेड करने वाले भी क्यों करते हैं इस दिन का इंतजार?
Diwali Muhurat Trading 2024: मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन खुदरा निवेशक हों या इंस्टीट्यूशंस, अधिकतर लोग छोटा ही सही लेकिन ट्रेडिंग या इनवेस्टमेंट जरूर करते हैं। आमतौर पर कभी-कभी ही ट्रेडिंग करने वाले भी इस दिन छोटा-मोटा ट्रेड ले लेते हैं।

Diwali Muhurat trading 2024: रोशनी के पर्व दीवाली पर स्टॉक मार्केट में बंद तो रहता है लेकिन एक घंटे के लिए कारोबार के लिए जरूर खुलता है। इस एक घंटे के लिए जो स्टॉक मार्केट खुलता है, उसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहते हैं और इसके लिए टाइमिंग मुहूर्त के हिसाब से हर साल फिक्स किया जाता है। दीवाली के मौके पर जब लक्ष्मी-गणेश की पूजा होती है तो उस समय मार्केट में माता लक्ष्मी की कृपा के लिए ट्रेडिंग विडों खोला जाता है। इस बार मुहूर्त ट्रेडिंग कब और किस समय होगी, इसका समय फिक्स किया जा चुका है। अब देश भर के निवेशक अगले सम्वत् की नई शुरुआत के लिए तैयारी कर रहे हैं। स्टॉक मार्केट निवेशकों के लिए दीवाली अगले सम्वत् की शुरुआत है।

मुहूर्त ट्रे़डिंग की टाइमिंग

इस बार दीवाली से सम्वत् 2081 की शुरुआत होगी। नए सम्वत् की शानदार शुरुआत के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन होता है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के नोटिफिकेशन के मुताबिक इस बार मुहूर्त ट्रेडिंग शुक्रवार 1 नवंबर को होगी। मार्केट मे आम कारोबार शाम को 6 बजे से शाम 7 बजे तक होगा। यहां नीचे शुक्रवार का पूरा मार्केट शेड्यूल दिया जा रहा है।

मुहूर्त ट्रेडिंग स्टार्ट टाइम एंड टाइम
प्री ओपन 17:45 18:00
नॉर्मल मार्केट 18:00 19:00
ब्लॉक डील सेशन 17:30 17:45
स्पेशन प्रीओपन सेशन (IPO और फिर से लिस्टेड सिक्योरिटी के लिए) 17:45 18:30
स्पेशन प्रीओपन सेशन में स्टॉक्स के लिए नॉर्मल मार्केट ओपन टाइमion 18:45 19:00
कॉल ऑक्शन इल्लिक्विड सेशन 18:05 18:50
क्लोजिंग सेशन 19:10 19:20
ट्रेड मोडिफिकेशन कट-ऑफ टाइम 18:00 19:30

Diwali Muhurat Trading 2024: कितनी है महत्ता

सब समाचार

+ और भी पढ़ें