भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर खींचतान के बीच रुपया अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। पिछले 1 महीने में डॉलर के मुकाबले रुपये में करीब 2.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इससे क्या फायदा और क्या नुकसान होगा इस पर बात करते हुए सीएनबीसी अवाज के असीम मनचंदा ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड टेंशन बनी हुई है। डोनाल्ड ट्रंप कई बार टैरिफ बढ़ाने की धमकी दी है और कल उन्होंने बढ़े टैरिफ का ऐलान भी कर दिया। इन सबके बीच रुपया लुढ़कता जा रहा है।