फेस्टिव सीजन शुरू होने के साथ डिमांड बढ़ने से इकोनॉमी की रिकवरी तेज हो गई है। स्टॉक मार्केट में भी लगातार नए हाई बन रहे हैं। मनीकंट्रोल ने पिछले एक वर्ष के डेटा का एनालिसिस कर यह पाया है कि BSE 500 से लगभग 165 स्टॉक्स ने पिछले वर्ष दशहरा से अब तक इनवेस्टर्स की वेल्थ को कम से कम दोगुना किया है। इस अवधि में सेंसेक्स लगभग 49 प्रतिशत बढ़ा है।