Get App

दशहरा पर 11 ऐसे स्टॉक्स जिनमें एक वर्ष में आई 300 प्रतिशत से अधिक तेजी

पिछले वर्ष दशहरा के बाद से 165 स्टॉक्स ने इनवेस्टर्स की वेल्थ को कम से कम दोगुना किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 16, 2021 पर 10:07 AM
दशहरा पर 11 ऐसे स्टॉक्स जिनमें एक वर्ष में आई 300 प्रतिशत से अधिक तेजी

फेस्टिव सीजन शुरू होने के साथ डिमांड बढ़ने से इकोनॉमी की रिकवरी तेज हो गई है। स्टॉक मार्केट में भी लगातार नए हाई बन रहे हैं। मनीकंट्रोल ने पिछले एक वर्ष के डेटा का एनालिसिस कर यह पाया है कि BSE 500 से लगभग 165 स्टॉक्स ने पिछले वर्ष दशहरा से अब तक इनवेस्टर्स की वेल्थ को कम से कम दोगुना किया है। इस अवधि में सेंसेक्स लगभग 49 प्रतिशत बढ़ा है।

इनमें से 11 में इस अवधि के दौरान 300 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। इन 11 में से 9 स्टॉक्स में कमजोरी के संकेतों से अधिक मजबूती के संकेत हैं।

अडानी टोटल गैस - यह स्टॉक पिछले वर्ष दशहरा के बाद से 634 प्रतिशत बढ़कर 1,440 रुपये से अधिक हो गया है।

JSW एनर्जी लिमिटेड - इस स्टॉक में पिछले वर्ष दशहरा के बाद से लगभग 527 प्रतिशत की तेजी आई है। इसका प्राइस अभी लगभग 400 रुपये का है।

अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड - यह स्टॉक इस अवधि में लगभग 475 प्रतिशत चढ़ा है। इसका प्राइस 1,683 रुपये से अधिक का है।

Balaji Amines - इस स्टॉक में पिछले वर्ष दशहरा से 431 प्रतिशत की तेजी आई है। इसका मौजूदा प्राइस 843.20 रुपये का है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें