Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में अच्छी रिकवरी के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो जो हाहाकार मचा था कि मार्केट खुलते ही 19 लाख करोड़ रुपये से अधिक निवेशकों के स्वाहा हो गए थे और रिकवरी के बावजूद दिन के आखिरी तक भी 13 लाख करोड़ रुपये निगेटिव में ही रहे। निफ्टी पर किसी भी सेक्टर का इंडेक्स ग्रीन नहीं थी और सेंसेक्स पर सिर्फ एक शेयर ग्रीन था, वह भी मामूली तेजी। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो दो लिस्टिंग के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।