Get App

Patanjali Foods के प्रमोटर्स के शेयर फ्रीज, लेकिन कंपनी बेपरवाह, समझें पूरा मामला

पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) की सब्सिडियरी पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) के प्रमोटर्स को एक्सचेंजों से तगड़ा झटका लगा है। एक्सचेंजों ने प्रमोटर और प्रमोटर कंपनियों के शेयरों को फ्रीज कर दिया है यानी कि इनके लेन-देन पर पाबंदी लग गई है। वहीं कंपनी के मुताबिक एक्सचेंजों की इस कार्रवाई का कोई खास असर नहीं दिखेगा।

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 16, 2023 पर 3:10 PM
Patanjali Foods के प्रमोटर्स के शेयर फ्रीज, लेकिन कंपनी बेपरवाह, समझें पूरा मामला
Patanjali Foods के मुताबिक सेबी के नियमों के मुताबिक लिस्टिंग के एक साल यानी 8 अप्रैल 2023 तक प्रमोटर्स के शेयर लॉक-इन हैं। ऐसे में एक्सचेंजों ने जो कार्रवाई की है, उसका कोई खास असर नहीं पड़ेगा।

पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) की सब्सिडियरी पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) के प्रमोटर्स को एक्सचेंजों से तगड़ा झटका लगा है। एक्सचेंजों ने प्रमोटर और प्रमोटर कंपनियों के शेयरों को फ्रीज कर दिया है यानी कि इनके लेन-देन पर पाबंदी लग गई है। 15 मार्च को एक्सचेंज फाइलिंग में इसका खुलासा हुआ है। यह पाबंदी न्यूनतम पब्लिक शेयरहोल्डिंग की शर्तों को पूरा नहीं करने के चलते लगाई गई है। जानकारी के मुताबिक स्टॉक एक्सचेंजों ने पतंजलि फूड्स के 29.25 करोड़ शेयरों को फ्रीज किया है। जिन 21 प्रमोटर और प्रमोटर कंपनियों के शेयरों पर पाबंदी लगी है, उनमें पतंजलि आयुर्वेद भी एक है। वहीं कंपनी ने आज 16 मार्च को इस पर अपना पक्ष रखा है कि ये शेयर अप्रैल 2023 तक लॉक-इन हैं तो एक्सचेंजों की कार्रवाई का कोई खास असर नहीं दिखेगा।

क्या है न्यूनतम शेयरहोल्डिंग का नियम

बाजार नियामक सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के नियमों के मुताबिक किसी लिस्टेड कंपनी के कम से कम 25 फीसदी शेयर पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास होने चाहिए। पतंजलि फूड्स के मामले में ऐसा नहीं है। दिसंबर 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक पतंजलि फूड्स के 80.82 फीसदी शेयर प्रमोटर और प्रमोटर कंपनियों के पास है जबकि पब्लिक शेयरहोल्डिंग महज 19.18 फीसदी।

पहले यह कंपनी रुचि सोया (Ruchi Soya) थी। 2017 में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने रुचि सोया की दिवाला प्रक्रिया शुरू की और 2019 में पतंजलि आयु्र्वेद के रिजॉल्यूशन प्ला को ट्रिब्यूनल की मंजूरी मिल गई। इस प्लान के लागू होने के बाद रुचि सोया पतंजलि फूड्स बन गई और पब्लिक शेयरहोल्डिंग घटकर 1.10 फीसदी पर आ गई। नियमों के मुताबिक दिवाला प्रक्रिया के बाद पब्लिक शेयरहोल्डिंग को कम से कम 25 फीसदी ले जाने के लिए तीन साल का समय मिलता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें