पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) की सब्सिडियरी पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) के प्रमोटर्स को एक्सचेंजों से तगड़ा झटका लगा है। एक्सचेंजों ने प्रमोटर और प्रमोटर कंपनियों के शेयरों को फ्रीज कर दिया है यानी कि इनके लेन-देन पर पाबंदी लग गई है। 15 मार्च को एक्सचेंज फाइलिंग में इसका खुलासा हुआ है। यह पाबंदी न्यूनतम पब्लिक शेयरहोल्डिंग की शर्तों को पूरा नहीं करने के चलते लगाई गई है। जानकारी के मुताबिक स्टॉक एक्सचेंजों ने पतंजलि फूड्स के 29.25 करोड़ शेयरों को फ्रीज किया है। जिन 21 प्रमोटर और प्रमोटर कंपनियों के शेयरों पर पाबंदी लगी है, उनमें पतंजलि आयुर्वेद भी एक है। वहीं कंपनी ने आज 16 मार्च को इस पर अपना पक्ष रखा है कि ये शेयर अप्रैल 2023 तक लॉक-इन हैं तो एक्सचेंजों की कार्रवाई का कोई खास असर नहीं दिखेगा।