विदेशी संस्थागत निवेशकों (Foreign institutional investors) ने अक्टूबर 2021 से अब तक भारतीय इक्विटी मार्केट में 28 अरब डॉलर की बिक्री की है। बता दें कि निफ्टी (Nifty) ने अक्टूबर 2021 में 18604 का अपना पिछला ऑलटाइम हाई छुआ था। बोफा ग्लोबल रिसर्च (BofA Global Research) के आंकड़ों के मुताबिक NSE 500 में FII की होल्डिंग इस समय 18 फीसदी से अपने मल्टी ईयर लो पर पहुंच गई है। 2019 में NSE 500 में FII की होल्डिंग 23 फीसदी पर रही थी। ब्रोकरेज ने कहा, 'अमेरिका में लंबी मंदी का मतलब यह हो सकता है कि FII की निकासी लंबे समय तक जारी रहेगी, हालांकि इनक्रीमेंटल आउटफ्लो सीमित है।'