Fino Payments Bank News: घरेलू मार्केट में लिस्टेड फिनो पेमेंट्स बैंक (Fino Payments Bank) का ओहदा और बढ़ सकता है। फिनो पेमेंट्स बैंक ने केंद्रीय बैंक RBI के पास स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) के लिए आवेदन किया है। आरबीआई ने आज 8 जनवरी को इसकी जानकारी दी। आरबीआई के बयान के मुताबिक दिसंबर 2023 तिमाही में उसे निजी सेक्टर में स्मॉल फाइनेंस बैंकों के ऑन टैप लाइसेंसिंग के दिशा-निर्देशों के तहत एक 05 दिसंबर 2019 को फिनो पेमेंट्स बैंक से एक आवेदन मिला था। यह पेमेंट बैंक घरेलू मार्केट में लिस्टेड है और आज बीएसई पर दिन के आखिरी में 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 291.05 रुपये के भाव (Fino Payments Bank Share Price) पर बंद हुआ है।