Get App

Fino Payments Bank बनेगा स्मॉल फाइनेंस बैंक? RBI के पास किया आवेदन

Fino Payments Bank News: घरेलू मार्केट में लिस्टेड फिनो पेमेंट्स बैंक (Fino Payments Bank) का ओहदा और बढ़ सकता है। फिनो पेमेंट्स बैंक ने केंद्रीय बैंक RBI के पास स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) के लिए आवेदन किया है। आरबीआई ने आज 8 जनवरी को इसकी जानकारी दी। जानिए पेमेंट्स बैंक ने कब इसके लिए आवेदन किया था और बोर्ड से इसकी मंजूरी कब मिली और शेयरों की क्या स्थिति है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 08, 2024 पर 7:19 PM
Fino Payments Bank बनेगा स्मॉल फाइनेंस बैंक? RBI के पास किया आवेदन
Fino Payments Bank ने पिछले साल 5 दिसंबर को स्मॉल फाइनेंस बैंक के लिए RBI के पास आवेदन किया था। इसके बोर्ड ने इस प्रस्ताव के लिए पिछले साल 28 जुलाई 2023 को मंजूरी दी थी।

Fino Payments Bank News: घरेलू मार्केट में लिस्टेड फिनो पेमेंट्स बैंक (Fino Payments Bank) का ओहदा और बढ़ सकता है। फिनो पेमेंट्स बैंक ने केंद्रीय बैंक RBI के पास स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) के लिए आवेदन किया है। आरबीआई ने आज 8 जनवरी को इसकी जानकारी दी। आरबीआई के बयान के मुताबिक दिसंबर 2023 तिमाही में उसे निजी सेक्टर में स्मॉल फाइनेंस बैंकों के ऑन टैप लाइसेंसिंग के दिशा-निर्देशों के तहत एक 05 दिसंबर 2019 को फिनो पेमेंट्स बैंक से एक आवेदन मिला था। यह पेमेंट बैंक घरेलू मार्केट में लिस्टेड है और आज बीएसई पर दिन के आखिरी में 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 291.05 रुपये के भाव (Fino Payments Bank Share Price) पर बंद हुआ है।

Fino Payments Bank के बोर्ड ने 28 जुलाई को दी थी मंजूरी

फिनो पेमेंट्स बैंक ने पिछले साल 5 दिसंबर को स्मॉल फाइनेंस बैंक के लिए RBI के पास आवेदन किया था। इसके बोर्ड ने इस प्रस्ताव के लिए पिछले साल 28 जुलाई 2023 को मंजूरी दी थी। पेमेंट्स बैंक ने कहा था कि ग्रुप कॉरपोरेट रीस्ट्रक्चरिंग की संभावनाओं को तलाशने और इसके असर और बाकी विचारों को एवैल्यूएट करने के लिए एक समिति का गठन किया है। फिनो पेमेंट्स बैंक के मुताबिक नए ग्राहकों को जोड़ने पर इसका जोर लगातार बना हुआ है और इसका मुनाफा तेजी से बढ़ा है। सितंबर तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 13.80 करोड़ रुपये से 41 फीसदी से अधिक उछलकर 19.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें